पीएम मोदी ने देशवासियों को दी नवरात्रि की शुभकामनाएं, कहा, `जय माता दी!`.....

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
पीएम मोदी ने देशवासियों को दी नवरात्रि की शुभकामनाएं, कहा, `जय माता दी!`.....


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को शारदीय नवरात्र की देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने मां जगदम्बा से गरीबों और पिछड़े के जीवन उत्थान में सकारात्मक बदलाव लाने का आशीर्वाद मांगा है। शारदीय नवरात्र आज से प्रांरभ हो रहे हैं। पीएम मोदी ने नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया, 'नवरात्रि के पावन पर्व की बहुत-बहुत बधाई। जगत जननी मां जगदम्बा आप सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार करें। जय माता दी।'

अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि "ॐ देवी शैलपुत्र्यै नमः॥ नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री को प्रणाम उनके आशीर्वाद से, हमारा ग्रह सुरक्षित, स्वस्थ और समृद्ध हो सकता है। उनके आशीर्वाद से हमें गरीबों और दलितों के जीवन में एक सकारात्मक बदलाव लाने की शक्ति मिली।"

दूसरी ओर, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी शनिवार को शारदीय नवरात्र की देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए मां भगवती से सभी पर अपनी कृपा और आशीवार्द बनाये रखने की प्रार्थना की है। अमित शाह ने ट्वीट किया, 'नवरात्रि' तप, साधना और शक्ति उपासना का प्रतीक है। नवरात्रि के महापर्व की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। मां भगवती सभी पर अपनी कृपा और आशीवार्द बनाये रखें। जय माता दी।'

नवरात्रि में मां के नौ स्वरुपों की चौकी सजाकर पूजा की जाती है। नवरात्रि के प्रथम दिन मां शैलपुत्री के पूजन के साथ घटस्थापना करने का प्रावधान है। मां की चौकी लगाते समय घटस्थापना अवश्य की जाती है। इसके लिए मिट्टी का कुंभ, तांबे या फिर चांदी का लोटा लिया जाता है। उसके उपर स्वास्तिक का चिह्न बनाया जाता है और नारियल स्थापित किया जाता है।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it