मोदी सरकार सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध, अमित शाह बोले- कोई हमारी एक इंच जमीन भी नहीं छीन सकता....

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
मोदी सरकार सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध, अमित शाह बोले- कोई हमारी एक इंच जमीन भी नहीं छीन सकता....


लद्दाख गतिरोध के बीच चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने हाल ही में अपनी सेना से कहा कि वे "युद्ध की तैयारी के लिए अपने दिमाग और ताकत का इस्तेमाल करें।" चीन के इस बयान के एक दिन बाद शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत युद्ध के लिए हमेशा तैयार है। लद्दाख में चीन के साथ जारी गतिरोध के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि मोदी सरकार देश की एक-एक इंच जमीन को बचाने के लिए पूरी तरह सजग है और कोई इस पर कब्जा नहीं कर सकता। शाह ने यह भी कहा कि सरकार चीन में लद्दाख के साथ गतिरोध को सुलझाने के लिए हरसंभव सैन्य और कूटनीतिक कदम उठा रही है।

आपको बता दें कि सीएनएन न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में अमित शाह ने क्या चीन ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया है, इसका जवाब देते हुए कहा- 'हम अपने हर एक-एक इंच भूभाग को लेकर चौकन्ने हैं, कोई भी इस पर कब्जा नहीं कर सकता। हमारी सेना और नेतृत्व देश की संप्रभुता और सीमा की रक्षा करने में पूरी तरह सक्षम हैं।' इसके बाद गृह मंत्री ने कहा कि अगले साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बदलेगी और भाजपा वहां सत्ता में आएगी। उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि हम पश्चिम बंगाल में मजबूती से लड़ेंगे और सरकार बनाएंगे।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it