किसान विरोधी कानून का विरोध कर रहे किसानो पर दमॅनात्मक कार्यवायी के खिलाफ राजातलाब वाराणसी मे किसानो ने दिया धरना
किसान विरोधी बिल वापस करे मोदी सरकार - विनय शंकर रायकानून मे न्यूनतम समर्थन मूल्य का जिक्र नही कर किसानो के हक अधिकार पर डाका तथा आवश्यक वस्तुओ के...


किसान विरोधी बिल वापस करे मोदी सरकार - विनय शंकर रायकानून मे न्यूनतम समर्थन मूल्य का जिक्र नही कर किसानो के हक अधिकार पर डाका तथा आवश्यक वस्तुओ के...
किसान विरोधी बिल वापस करे मोदी सरकार - विनय शंकर राय
कानून मे न्यूनतम समर्थन मूल्य का जिक्र नही कर किसानो के हक अधिकार पर डाका तथा आवश्यक वस्तुओ के भण्डारण पर खुली छूट देकर छोटे व्यापारियो और आम जनता को धोखा दे रही है मोदी सरकार - विनय शंकर राय
आज दिनाक 27/11/2020 को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक मोहनसराय मे किसान नेता विनय शंकर राय "मुन्ना" की अध्यक्षता मे किसानो ने किसान विरोधी बिल का विरोध करने दिल्ली जा रहे पंजाब, हरियाणा के किसानो पर हुये दमनात्मक कार्यवायी के खिलाफ आज धरना दिया । सरकार के दमनात्मक कार्यवायी पर आक्रोश व्यक्त करते हुये किसान नेता विनय शंकर राय "मुन्ना" ने कहा कि किसान विरोधी कानून भाजपा सरकार लाकर अन्नदाता के साथ विश्वासघात कर उसके हक अधिकार पर डाका डालने का कार्य कर रही है। विनय राय ने कहा कि सत्ता के मद मे चूर भाजपा कृषि प्रधान देश के किसानी को साजिश के तहत कानून के सहारे पूजीपतियो एवं बहुराष्ट्रीय कम्पनियो के हवाले करने जा रही है तथा देश के खुदरा व्यापारियो को बरबाद करने हेतु आवश्यक वस्तु के भण्डारण पर रोक हटाकर पूजिपतियो एवं बडे उद्योगपतियो को देकर भारत के छोटे किसान एवं छोटे व्यापारीयो के साथ आमजनता को नुकसान पहुचाकर तबाह करने के लिये विनाशकारी कानून का विरोध करना राष्ट्रहित मे है, जिसका व्यापक विरोध करना हम सबका नैतिक कर्तव्य है जिसको कुचलने पर अमादा सरकार अगर समय से नही चेती तो देश मे सरकार के खिलाफ आर पार की लडाई किसान लडेगा। धरना प्रदर्शन एवं जुलूस की अध्यक्षता किसान नेता विनय शंकर राय "मुन्ना" , संचालन मेवा पटेल एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रेम शाह ने किया तथा प्रमुख रूप दिनेश तिवारी, नन्द कुमार " पम पम राय", विजय गुप्ता, मुल्ला उपाध्याय, सुन्नर पटेल, बलिराम पटेल, अमृत लाल पटेल, खिलाडी उपाध्याय, प्रदीप यादव इत्यादि किसान शामिल थे।