जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी

  • whatsapp
  • Telegram
जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी
X


वाराणसी 02 दिसम्बर,2020; रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु चलायी जा रही विशेष गाड़ियों के संचलन समय में 04 दिसम्बर, 2020 से संशोधन करने का निर्णय लिया गया है। फलस्वरूप निम्नलिखित विशेष गाड़ियां संशोधित समय-सारिणी के अनुसार 04 दिसम्बर, 2020 से निम्नवत् चलायी जायेगी। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

- 05008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी संशोधित समय सारिणी के अनुसार लखनऊ जं. से प्रतिदिन 23.10 बजे प्रस्थान कर लखनऊ सिटी से 23.27 बजे, बादशाहनगर से 23.49 बजे दूसरे दिन बाराबंकी से 00.22 बजे, बुढ़वल से 00.48 बजे, गोण्डा से 02.20 बजे, मनकापुर से 02.45 बजे, बस्ती सेे 03.50 बजे, खलीलाबाद से 04.30 बजे, जगबबेला से 05.20 बजे, डोमिनगढ़ से 5.35 बजे, गोरखपुर से 06.20 बजे, गोरखपुर कैंट से 06.35 बजे, चौरीचौरा से 07.04 बजे, गौरीबाजार से 07.36 बजे, देवरिया सदर से 07.52 बजे, भटनी से 08.27 बजे, सलेमपुर से 08.44 बजे, लाररोड से 08.57 बजे, बेल्थरा रोड 09.13 बजे, किड़िहरापुर से 09.29 बजे, इंदारा से 09.49 बजे, मऊ से 10.15 बजे, दुल्लहपुर से 10.42 बजे, जखनियां से 10.55 बजे, सादात से 11.09 बजे, औंड़िहार से 11.37 बजे तथा सारनाथ से 12.01 बजे छूटकर वाराणसी सिटी 12.20 बजे पहुँचेगी ।

- 05007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी संशोधित समय सारिणी के अनुसार वाराणसी सिटी से प्रतिदिन 17.00 बजे प्रस्थान कर सारनाथ से 17.09 बजे, औंड़िहार से 17.32 बजे, सादात से 17.54 बजे, जखनियां से 18.12 बजे, दुल्लहपुर से 18.25 बजे, मऊ से 18.55 बजे, इंदारा से 19.12 बजे, किड़िहरापुर से 19.28 बजे, बेल्थरा रोड से 19.44 बजे, लाररोड से 20.00 बजे, सलेमपुर से 20.13 बजे, भटनी से 20.45 बजे, देवरिया सदर से 21.15 बजे, गौरीबाजार से 21.36 बजे, चौरीचौरा से 21.51 बजे, गोरखपुर से 23.05 बजे, डोमिनगढ़ से 23.19 बजे, जगतबेला से 23.32 बजे, दूसरे दिन खलीलाबाद से 00.10 बजे, बस्ती से 00.40 बजे, मनकापुर से 01.50 बजे, गोण्डा से 02.30 बजे, बुढ़वल 03.37 बजे, बाराबंकी से 04.30 बजे, गोमतीनगर से 05.12 बजे, बादशाहनगर से 05.29 बजे तथा लखनऊ सिटी से 05.43 बजे छूटकर लखनऊ जं. 06.15 बजे पहुँचेगी । इन गाड़ियों की संचलन का दिन एवं रेक संरचना पूर्ववत रहेगी।

Next Story
Share it