किसान आंदोलन पर बोले राकेश टिकैत, मांग पूरे होने तक जारी रहेगा आंदोलन

  • whatsapp
  • Telegram
किसान आंदोलन पर बोले राकेश टिकैत, मांग पूरे होने तक जारी रहेगा आंदोलन
X


लगातार देश की राजधानी दिल्ली में हो रहा है किसान आंदोलन ने अब विकराल रूप लेना शुरू कर दिया है। केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित कानूनों के खिलाफ यह प्रदर्शन लगातार 13 दिनों से किसानों द्वारा देश की राजधानी दिल्ली में किया जा रहा है। किसानों की मांग है कि इस कानून को रद्द कर दिया जाए जिसके लिए विशेष संसद सत्र को आमंत्रित किया जाए।

सरकार की कई कोशिश के बाद भी किसान अपनी मांगों को लेकर पीछे नहीं हट रहे हैं। आपको बता दें कि लगातार 6 बैठक के होने के बाद भी कोई समाधान सामने नहीं आ पाया है।

अब किसान अपनी मांगों को लेकर और जम गए हैं तथा उन्होंने सरकार से आर या पार करने का निर्णय कर लिया है। किसानों ने अपनी परेशानी को जाहिर करते हुए बताया कि इस कानून के आने के बाद हमारा एमएसपी न्यूनतम मूल्य कम हो जाएगा।

इससे बड़े उद्योगपतियों को ज्यादा फायदा होगा। परंतु सरकार ने इस परेशानी का विवरण साझा करते हुए बताया कि इस कानून के आने से न्यूनतम मूल्य में कोई कमी नहीं होगी।

मीडिया से बात करते हुए एक किसान ने कहा कि सरकार अभी भी हमारी बात सुनने को नहीं तैयार है। इस चीज का लोगों पर और अन्य राज्यों के किसानों पर क्या प्रभाव पड़ेगा।

प्रदर्शन कर रहे लोगों को क्या दिक्कत आ रही है सरकार उन्हें जरा भी नहीं देख रही है, बस अपनी ही बात पर टिकी हुई है।

जानकारी के अनुसार सिंधु बॉर्डर पर टिके किसानों ने बुधवार को सरकार द्वारा दिए प्रस्ताव को खारिज कर दिया तथा किसानों ने ऐलान किया कि अब पूरे देश में रोज प्रदर्शन होंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब , हरियाणा , राजस्थान , उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 14 तारीख को धरना दिया जाएगा।

वहीं किसानों के प्रमुख नेता राकेश टिकैत ने सरकार का जवाब देते हुए कहा कि यदि सरकार को हमारी कोई फिक्र नहीं तो हम भी अपनी मांगों के लिए लगातार प्रदर्शन करते रहेंगे। आंदोलन में वरिष्ठ नागरिक समेत बच्चे और औरतें भी शामिल हैं जो लगातार अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।

नेहा शाह

Next Story
Share it