आज शौर्य दिवस , आज ही के दिन भारतीय सेना ने ९३००० पाकिस्तानी सैनिको को बंदी बनाया था

  • whatsapp
  • Telegram
आज शौर्य दिवस , आज ही के दिन भारतीय सेना ने ९३००० पाकिस्तानी सैनिको को बंदी बनाया था
X

16 दिसम्बर १९७१ के दिन ही विश्व आश्चर्य चकित था - भारतीय सेना का पराक्रम सारी दुनिया में दिखायी और सुनाई दे रहा था - एक तरफ बांग्लादेश का उदय तो दूसरी ओर आधुनिक काल में किसी भी सेना द्वारा एक देश के दो टुकड़े कर नये देश की स्थापना करना एक काल्पनिक बात लगती थी - पर भारतीय सेना और जवानों ने इसे कर दिखाया -

जिन सैनिको को युद्ध बंदी बनाया गया उनके साथ भी सेना ने अच्छा व्यवहार किया था -

पर आज पाकिस्तान जिस तरह से व्यवहार करता है उसमे उसके और टुकड़े हो सकते है - जहाँ एक ओर पकिस्तान में बलूच परेशान है वही दूसरी ओर सिन्धी भी इनके जुल्म से तंग आ गया है - कश्मीर को नाजायज रूप से अपने पास रखने वाला पकिस्तान अब उसे भी खोने के कगार पर है क्योंकि उसने उसका बड़ा हिस्सा चीन को फ्री में दे दिया है -

Next Story
Share it