पाकिस्तान की ड्रोन साजिश नाकाम ,भारतीय सुरक्षा बलों ने खदेड़ा

  • whatsapp
  • Telegram
पाकिस्तान की ड्रोन साजिश नाकाम ,भारतीय सुरक्षा बलों ने खदेड़ा
X



भारत के खिलाफ हमेशा आतंकी हमले करने वाला पाकिस्तान अब आतंकवाद का पर्याय बन चुका है। पाकिस्तान ने फिर एक बार सीमा पर गुस्ताखी करने की साजिश की है।

आपको बता दें कि पंजाब के गुरदासपुर भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर पाकिस्तान फिर आतंकी हमला करने की कोशिश कर रहा था। जिसको भारतीय सेना ने बेनकाब कर दिया। छानबीन के दौरान भारतीय सेनाओं को गुरदासपुर के निकट भारी संख्या में ग्रेनाड बम मिले।

पंजाब के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारतीय सेना को गुरदासपुर जिले में 11 हैंड ग्रेनेड बम मिले। उन्होंने कहा कि संदेही या जताया जा रहा है कि यह सभी बम पाकिस्तानी ड्रोन के जरिए गिराए गए थे। संदेह यह भी बताया जा रहा है कि यह सभी ग्रेनेड पाकिस्तान के रावलपिंडी में बनाए गए हैं।

आपको बता दें कि शनिवार की रात बीएसएफ भारतीय सेना ने सीमा के निकट ड्रोन को उड़ते हुए देखा। डॉन को देखते ही बीएसएफ के जवानों ने उस पर कई बार फायर करने की भी कोशिश की। जिसके बाद इस बात की जानकारी पंजाब पुलिस को भी दी गई और पंजाब पुलिस ने भी अपनी तरफ से पूर्ण रूप से फायरिंग करने की कोशिश की परंतु सफल ना हो पाए। जिसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की तरफ लौट गया।

जिसके बाद पंजाब की पुलिस ने गुरदासपुर के निकट स्थित सभी गांव में जांच पड़ताल शुरू की। जांच के दौरान ही पुलिस के हाथों 11 ग्रेनेड बम लगे। आपको बता दें कि अब पाकिस्तान ने ड्रोन को लेकर चीन से खरीदारी भी शुरू कर दी है तथा इसका अपग्रेडेड वर्जन भी लाना चाहता है।

नेहा शाह

Next Story
Share it