उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की तरफ से प्रदेश व्यापी दलित संकल्प यात्रा का शुभारम्भ

  • whatsapp
  • Telegram
X


उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की तरफ से प्रदेश व्यापी दलित संकल्प यात्रा के तहत वाराणसी के कचहरी स्थित शास्त्री घाट पर प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डॉ अनूप श्रमिक के नेतृत्व में दलित संकल्प यात्रा निकाला गया। जिसमे डॉ अनूप श्रमिक ने कहा कि

जिस तरीके से आप और हम देख रहे हैं पूरे उत्तर प्रदेश के अंदर दलित समाज पर अत्याचार बढ़ता ही जा रहा है।

हम सब ने देखा हाथरस की दलित बेटी के साथ बालात्कार कर निर्मम हत्या कर दी गई। भाजपा ने दलित की बेटी के न्याय आवाज को कुचलने का हर संभव कार्य किया। बेटी के साथ बलात्कार के बाद हालत गंभीर होने के बाद भी 15 दिन तक दलित बेटी को जिला अस्पताल में मरने के लिए छोड़ दिया गया जबकि दलित कांग्रेस के हाथरस के जिला अध्यक्ष लगातार दिल्ली रेफर करने की मांग करते रही। तरह तरह के हथकंडे अपनाए गए कि FIR भी न लिखी जाए, न्याय की मांग को दबाने की कोशिश की गई एवं आरोपियों को पकड़ने में काफी समय लगाया गया।

जब न्याय सुनिश्चित नहीं हुआ और तमाम विपक्षी पार्टियां बेटी को न्याय दिलाने की मांग पर चुप्पी साधे बैठी रही तब राहुल गांधी जी एवं कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव माननीय प्रियंका गांधी जी ने हाथरस पहुँच परिवार से मिलकर न्याय की मांग की व 10 लाख रु की आर्थिक सहायता की और कहा कि कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता बेटी को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ेगा।

भारतीय जनता पार्टी ने अपनी दलित विरोधी मानसिकता के साथ अपने असंवैधानिक तरीकों को फिर भी जारी रखा, भाजपा के नेताओं व पूरी योगी सरकार ने मामले को गुमराह करने एवं आरोपियों को बचाने का कार्य जारी रखा।

अभी 5 दिन पहले ही हाथरस मामले में CBI ने पीड़िता के आखिरी बयान को आधार बनाते हुए चार आरोपियों पर गैंगरेप, हत्या और एससीएसटी की धाराओं में चार्जशीट दाखिल किया।

यह चार्जशीट दलित समाज और प्रियंका गांधी जी के संघर्ष का नतीजा है लेकिन अभी लड़ाई लम्बी जिसको हम आखिर तक लड़ने को तैयार है।

कांग्रेस न्याय की लड़ाई के संघर्ष हेतु प्रतिबद्ध है जिसको लेकर दलित कांग्रेस आज 24 दिसंबर को पूरे प्रदेश में 'दलित संकल्प यात्रा' कर रही है ताकि हाथरस की दलित बेटी को पूर्ण रूप से न्याय मिल सके एवं दलितों की आवाज को बुलंद किया जा सके।

ये ही नही कांग्रेस पार्टी बढ़ते दलित उत्पीड़न के अलावा दलित समाज के आरक्षण,बैकलॉग के सवाल पर, पट्टे के ज़मीनों,सफाईकर्मी आंदोलन के साथ साथ दलित उत्पीड़न के सवाल पर थानों पर मुकदमा ना लिखे जाने के खिलाफ भी सड़को पर उतर के आवाज उठाती रहेगी।

कार्यक्रम में वाराणसी महानगर अध्यक्ष अनुसूचित जाति कमेटी रमेश प्रसाद,उपाध्यक्ष विश्वास सोनकर,अभिषेक,साहिल, रौशन,रमेश शर्मा,दया शंकर,जगधारी, कल्पनाथ शर्मा, एडवो.अशोक कुमार आदि उपास्थि रहे।


Next Story
Share it