संभलकर करें नव वर्ष का स्वागत इस बार नए वर्ष का जश्न कुछ अलग होगा।

  • whatsapp
  • Telegram
संभलकर करें नव वर्ष का स्वागत    इस बार नए वर्ष का जश्न कुछ अलग होगा।
X


वर्ष 2020 में फैले कोरोना संक्रमण ने दुनियाभर को आर्थिक रूप से काफी नुकसान पहुंचाया है। भारत में भी इसका बहुत असर पड़ा है। बहुत से लोग हैं जिनका काम छिन चुका है, ऐसे में उनके लिए तो ये समय बहुत दिक्कत वाला है। इस सबके बीच भी लोग

खुशियों के लिए जगह और वजह निकाल ही लेते हैं। क्रिसमस के बाद अब नए साल के जश्न की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। जश्न जरूरी है, लेकिन सावधानी उससे ज्यादा जरूरी है। लोगों को ये कतई नहीं भूलना चाहिए कि कोरोना का संक्रमण अभी काबू में नहीं आ सका है, इसलिए जश्न के दौरान संक्रमण से बचाव के सभी इंतजाम पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। वैसे लोग अगर घर में ही नए साल का स्वागत करें तो और भी बेहतर होगा।

2021 को लेकर युवा वर्ग सहित अन्य लोग भी काफी उत्साहित हैं। कुछ नए साल का जश्न मनाने के मूड में है तो कोई 31 दिसंबर को ही पिकनिक स्पॉट पर जाने की तैयारी में हैं लेकिन सब के सब नये साल के स्वागत के जश्न में शरीक होने को बेताब नजर आ रहे हैं।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it