किसान नेताओं ने कहा शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन जारी रखेंगे

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
किसान नेताओं ने कहा शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन जारी रखेंगे


गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसानों द्वारा आयोजित ट्रैक्टर परेड में पुलिस और किसानों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने तत्काल प्रभाव से गणतंत्र दिवस पर आयोजित ट्रैक्टर परेड को बंद कर दिया और सभी किसानों को आदेश दिया की वे अपने निर्धारित स्थल की तरफ लौट जाए। संयुक्त किसान मोर्चा ने कल रात जारी एक प्रेस बयान में कहा की ट्रैक्टर परेड को यहीं पर रोका जाता है और हमारा आंदोलन शांतिपूर्ण ढंग से जारी रहेगा।

उन्होंने कहा आगे के कदमों के के लिए बैठक बुलाई जा रही है जो भी निर्णय लिया जाएगा उसको जल्दी ही सार्वजनिक किया जाएगा। वही किसान संघर्ष समिति ने ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा की निंदा की और कहा हिंसात्मक कार्य बिल्कुल भी सही नहीं है। इससे हम सभी आहत हैं किसान नेताओं ने सभी किसानों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा इस शांतिपूर्ण परेड में अशांति फैलाने में कुछ बाहरी तत्वों का हाथ है और उन्होंने कहा इसमें कुछ राजनीतिक दल के लोग भी शामिल हो सकते है जिनका उद्देश्य अपना हित साधना और किसानों के आंदोलन को हिंसात्मक बनाकर उन्हें बदनाम कर दे। इस तरह का कोई भी कार्य निंदनीय है।

Next Story
Share it