जानें कौन है जिसने लालकिले पर फहराया केसरिया झंडा

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
जानें कौन है जिसने लालकिले पर फहराया केसरिया झंडा

गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली में नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने लालकिले पर पहुंच कर जमकर हंगामा किया,और पुलिस से हाथापाई शुरु कर दी , जिसके चलते वहाँ के पुलिसकर्मियों ने उपद्रवियों पर कार्रवाई कर दी। बता दें कुछ किसान नेताओं ने पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू पर किसानों को भड़काने और हिंसा फैलाने का आरोप लगाया है।


समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक दीप सिद्धू ने फेसबुक के जरिए कहा कि हमने प्रदर्शन के दौरान लोकतांत्रिक आधिकार के अंतर्गत लालकिले पर निशान साहब का झंडा फहराया, लेकिन भारत के झंडे को नहीं हटाया । सिद्धू ने दावा करते हुए बोला कि किसी ने भी देश की अखंडता और एकता पर सवाल नहीं उठाया।


सिद्धू ने आगे कहा कि यह किसी योजना के अंतर्गत नहीं किया गया और उन्हें कट्टरपंथी नहीं बताया जाना चाहिए और इसे कोई सांप्रदायिक रंग नहीं देना चाहिए।साथ ही आपको बताते चलें कि पंजाब के मुक्तसर जिले के दीप सिद्धू ने लॉ की पढ़ाई की है और साथ ही किंगफिशर मॉडल हंट अवार्ड भी जीत चुके हैं सिद्धू पंजाबी फिल्मों में गैंगेस्टर का किरदार निभाया चुके है।


Next Story
Share it