कोरोना टीकाकरण: टीकाकरण के बाद सरकार पूछ रही ये चार सवाल

  • whatsapp
  • Telegram
कोरोना टीकाकरण: टीकाकरण के बाद सरकार पूछ रही ये चार सवाल
X


भारत मे कोरोना टीकाकरण चल रहा है । देश के 97 फीसदी लोगों ने इस टीकाकरण को लेकर संतुष्टि जाहिर की है। टीका लगवा चुके व्यक्तियों से सरकार ने एसएमएस के जरिए उनकी प्रतिक्रिया को जाना। एसएमएस का लोगों ने उत्तर देते हुए संतुष्टि जाहिर की है।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि इस प्रक्रिया का मक़सद टीका लगवा चुके लोगों की प्रक्रिया का आकलन करना है। इसलिए उन व्यक्तियों से फ़ीडबैक लिया जा रहा है जो लोग कोरोना का टीका लगवा चुके हैं। उन लोगों से निजी तौर पर एसएमएस के जरिए चार सवाल पूछे जा रहे हैं,

1.क्या टीकाकरण केंद्र के स्टाफ ने प्रक्रिया की जानकारी दी।यह बताया कि उन्हें कौन सा टीका लगाया जाएगा?

2.क्या टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभावों को लेकर स्टाफ ने जानकारी दी?

3.क्या टीका लगने के बाद उन्हें 30 मिनट केंद्र पर इंतजार करने को कहा गया?

4.क्या टीकाकरण प्रक्रिया के दौरान शारीरिक दूरी रखी जा रही है?,

बता दें अब तक 37 लाख लोगों को एस एम एस के जरिए ये चारों बातें पूछी गईं और इनमें से 5 लाख लोगों का जवाब आया है बाकी प्रतिक्रिया नहीं देने वाले लोगों से फोन से फीडबैक लिया गया।

साथ ही बताते चलें कि देश में 1239 निजी अस्पतालों व 5912 सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण किया जा रहा है। और 13 फरवरी से स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड टीके की दूसरी खुराक लगाने का निर्णय लिया है।

पहला टीका लगवाने वालों को ही कोविड की दूसरी खुराक लगाई जाएगी।ये खुराक स्वास्थ्य कर्मियों को सबसे पहले लगाई जाएगी।

Next Story
Share it