पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर कही ये बात...
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ गए हैं, उन्होंने खुद इस बात की जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी है. तेंदुलकर ने...


पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ गए हैं, उन्होंने खुद इस बात की जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी है. तेंदुलकर ने...
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ गए हैं, उन्होंने खुद इस बात की जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी है. तेंदुलकर ने बताया कि हल्के लक्षणों के साथ मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
राहत की बात ये है कि परिवार के और लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. उन्होंने बताया कि मैं होम क्वारटीन हूं और सभी कोविड नियमों का पालन कर रहा हूं. बता दें कि हाल में सचिन तेंदुलकर ने एक सीरिज में हिस्सा लिया था, जहां दुनिया भर के तमाम दिग्गज पूर्व क्रिकेटर शामिल हुए थे. ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों की चिंताएं बढ़ गई हैं.
सचिन ने ट्वीट में लिखा कि मैं लगातार टेस्ट कराते आया हूं और कोरोना से बचने के लिए सभी कदम उठाए. हालांकि, लक्षण के बाद आज मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. घर के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
सचिन ने आगे लिखा कि मैंने खुद को घर में क्वारनटीन कर लिया है. डॉक्टरों के निर्देशों का पालन कर रहा हूं. मैं उन सभी स्वास्थ्यकर्मियों का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने मेरा साथ दिया. आप सभी लोग अपना ध्यान रखें.
अराधना मौर्या