नदियों के पानी से अब फैलेगा कोरोना वायरस? जाने क्या कहते हैं एक्सपर्ट...
.. इस समय देश के लिए एक कठिन समय चल रहा है, जिस दौरान लोगों को हर कदम पर, हर तरीके से और हर समय सावधान रहने की बेहद जरूरत है. कोरोना संक्रमण से बचने...


.. इस समय देश के लिए एक कठिन समय चल रहा है, जिस दौरान लोगों को हर कदम पर, हर तरीके से और हर समय सावधान रहने की बेहद जरूरत है. कोरोना संक्रमण से बचने...
..
इस समय देश के लिए एक कठिन समय चल रहा है, जिस दौरान लोगों को हर कदम पर, हर तरीके से और हर समय सावधान रहने की बेहद जरूरत है. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सरकार और एक्सपर्ट्स की तरफ से समय-समय पर जरूरी बातें लगातार शेयर की जा रही हैं.
इस बीच, हाल की घटनाओं को लेकर एक्सपर्ट्स ने कहा कि पानी के जरिए कोरोना का संक्रमण नहीं फैलता है. बिहार के बक्सर और उत्तर प्रदेश के गाजीपुर और बलिया में गंगा व हमीरपुर में यमुना में तैरते मिले शवों से हाहाकार मचा हुआ है. आशंका है कि ये शव कोरोना के मरीजों के हैं.
बता दें कि इससे लोगों के मन में कई सवाल उठने लगे हैं. उन्हें डर है कि नदी के जरिये कहीं कोरोना का संक्रमण उन्हें चपेट में तो नहीं ले लेगा? क्या नदियों से संक्रमण घर-घर फैल सकता है? कारण है कि गंगा और यमुना कई गांवों में पेयजल का मुख्य स्रोत हैं.
इसके अलावा ये कई नदियों और जलाशयों के लिए जलस्रोत का काम करती हैं. प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के. विजय राघवन ने भी कहा कि इस तरह के माध्यम से संचरण चिंता की बात नहीं है. उन्होंने कहा, मुख्य रूप से संचरण लोगों के बातचीत करने या जब दो लोग एक-दूसरे के नजदीक हों तब होता है. संक्रमित व्यक्ति के मुंह से पानी की छोटी बूंद किसी सतह पर गिरती है और दूसरा व्यक्ति इसके संपर्क में आता है तो यह जल के माध्यम से फैल सकता है.
अराधना मौर्या