अश्वथामा मारा गया किन्तु हांथी पत्रकारिता पे उतारू एनडीटीवी जैसे संस्था हो तो देश को बर्बाद करने के लिए किसी और की क्या जरुरत

  • whatsapp
  • Telegram
अश्वथामा मारा गया किन्तु हांथी पत्रकारिता पे उतारू एनडीटीवी जैसे संस्था हो तो देश को बर्बाद करने के लिए किसी और की क्या जरुरत
X

मीडिया का एक वर्ग हो जो अपने आप को तो निष्पक्ष बताता है पर समय समय पर ऐसी खबरे दिखाता है जिससे उसके निष्पक्षता पर प्रश्न चिन्ह लग जाता है |

अब हृदय फाउंडेशन के अध्यक्ष और राष्ट्रीय लेवल के शूटर दीपक सिंह ने हाई कोर्ट में पेटिशन डाला की इन राजनेताओ को और पार्टियों को वो दवाये कैसे मिल जा रही है जो आम लोगो के लिए उपलब्ध नहीं है -

प्रश्न वाजिब है कि जब जनता को लाखो देखर रेमडिसीवर इंजेक्शन नहीं मिल रहा तो ये नेता लोग कौन सी फैक्ट्री में इसे बना कर अपने लोगो को सोशल मीडिया के माध्यम से उपलब्ध करा रहे है |

अब कांग्रेस के प्रवक्ता सुरजेवाला ने इस जांच को जो हाई कोर्ट के निर्देश पर हो रहा है और जिसमे कई पार्टी के नेताओ के नाम है साथ ही साथ उसमे बीजेपी के भी नेता का नाम है उसे प्रधानमंत्री को गाली देने का मौका बना दिया |

इतनी गन्दी राजनीति कि कोर्ट के आदेश पर चल रहे जांच को प्रभावित करने के लिए इसे विक्टिम कार्ड खेलने के मौके के रूप में ले लिया | अब इनका पिछलग्गू चैनल कहा पीछे रहने वाला | पत्रकारिता जगत में बड़ा अपना डंका पीटने वाले सच्चे पत्रकारों ने अश्वथामा मारा गया किन्तु हाथी स्टाइल से खबरे चलाने लगे |

यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष को मसीहा और मोदी को विलेन बनाने का खेल शुरू हो गया | अब इसमें राहुल गाँधी जी कहाँ पीछे रहने वाले उन्होंने भी झट से ट्वीट कर दिया |


अब भाई आपके लोग किन लोगो को बचा रहे है उसका आंकड़ा भी दे दीजिये | जहाँ एक और आम जनता लाखो पैसे लेकर भी सड़क पर बिना दवा के अभाव में मर गयी वहां पर यूथ कांग्रेस कौन सी दवा की फैक्ट्री से दवा और ऑक्सीजन सिलेंडर ला रही थी | और अगर वहा दवा और ऑक्सीजन सिलेंडर मिल रहा था तो जनता को बता देते वो भी न मरती |

पर जनाब आप जनता को नहीं मीडिया को बताते है की आपने कितने लोगो को बचाया | आपको एम्बेस्सी के लोगो की फ़िक्र है पर आम लोग जो सड़क पर तड़प रहे थे उनकी फ़िक्र नहीं |

अब जब याचिकाकर्ता ने पूछ ही लिया की ये बताये की इन दवाओं को किसके परमिशन से इक्कठा कर रहे थे और बाट रहे थे तो अब इनको विक्टिम कार्ड दिखाई देने लगा |

राजनीति में इस तरह के खेल तो चलते रहेंगे पर एनडीटीवी जैसे संस्था जब अश्वथामा मारा गया किन्तु हांथी पत्रकारिता पे उतारू हो जाएंगे तो देश को बर्बाद ही करेंगे


Next Story
Share it