कोरोना के इलाज से हटाई गई प्लाज्मा थेरेपी, जानें- कैसे बढ़ा रही थी मुश्किल.....

  • whatsapp
  • Telegram
कोरोना के इलाज से हटाई गई प्लाज्मा थेरेपी, जानें- कैसे बढ़ा रही थी मुश्किल.....
X



देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है. कोरोना पर काबू पाने के लिए देश में वैक्सीनेशन अभियान भी जोर-शोर से चल रहा है. कोरोना संकट के दौर में मरीजों के इलाज के लिए अब तक प्लाजमा थैरेपी की काफी खबरें सुनने को मिलती थीं. हालांकि अब केंद्र सरकार ने मरीजों को दी जाने वाली प्लाज्मा थैरेपी को इलाज से हटा दिया है. इसके संदर्भ में नई गाइडलाइंस भी जारी की गई हैं.

बता दें कि ICMR डायरेक्टर जनरल बलराम भार्गव ने कुछ दिनों पहले ही कहा था कि कोरोना के इलाज की गाइडलाइंस में से प्लाज्मा थेरेपी को हटाए जाने को लेकर विचार चल रहा है. ICMR की नेशनल टास्क फोर्स इस पर गंभीरता से विचार कर रही है.

बता दें कि ICMR द्वारा की गई स्टडी में पता चला है कि प्लाज्मा थेरेपी मरीजों को फायदा पहुंचाने में नाकामयाब रही है. ये स्टडी देश के 39 अस्पतालों में की गई थी. अप्रैल में केंद्र सरकार ने भी कहा था कि प्लाज्मा थेरेपी मरीज की जिंदगी को मुश्किल में भी डाल सकती है. उस वक्त इस थेरेपी को एक्सपेरिमेंटल बताया गया था. आईसीएमआर की नई गाइडलाइंस में कोविड मरीजों के इलाज को तीन हिस्सों में बांटा गया है.

इसमें हल्के लक्षण वाले मरीज, मध्यम लक्षण वाले और गंभीर लक्षण वाले मरीज शामिल हैं. हल्के लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया गया है, जबकि मध्यम और गंभीर संक्रमण वाले मरीजों को क्रमश: कोविड वॉर्ड में भर्ती और आईसीयू में भर्ती करने के लिए कहा गया है.

अराधना मौर्या

Next Story
Share it