गुजरात में ताऊते प्रभावित इलाकों का प्रधानमंत्री मोदी ने किया हवाई सर्वेक्षण, सीएम विजय रूपाणी भी मौजूद......

  • whatsapp
  • Telegram
गुजरात में ताऊते  प्रभावित इलाकों का प्रधानमंत्री मोदी ने किया हवाई सर्वेक्षण, सीएम विजय रूपाणी भी मौजूद......
X

गुजरात में चक्रवाती ताउते तूफान के बाद हुए नुकसान और तबाही के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चक्रवात से हुए नुकसान का जायजा ले रहे हैं।

आज सुबह पीएम मोदी भावनगर पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी गुजरात और दीव के चक्रवात से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं।

बता दें कि गुजरात में चक्रवात ताउते के कारण कम से कम 13 लोगों की मौत हो गयी जबकि तूफान की वजह से कई इलाकों में भारी बारिश और नुकसान की खबर है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस हवाई सर्वेक्षण पर महाराष्ट्र सरकार ने सवाल उठाया है। सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि पीएम मोदी आज Tauktae तूफान से प्रभावित दमन, दीव और गुजरात का हवाई दौरा कर रहे हैं, वह महाराष्ट्र के प्रभावित इलाके का दौरा क्यों नहीं कर रहे हैं, क्या है साफ तौर पर भेदभाव नहीं है।

आपको बता दें कि Tauktae तूफान ने मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में जबरदस्त तबाही मचाई। मौसम विभाग ने कहा कि ताउते गुजरात के तट से बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान के तौर पर आधी रात के करीब गुजरा और धीरे-धीरे कमजोर होकर गंभीर चक्रवाती तूफान और बाद में और कमजोर होकर अब चक्रवाती तूफान में बदल गया है।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it