सीएम केजरीवाल ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर बैठक की, दिए निर्देश.....
सिंगापुर के नए वेरिएंट को बच्चों के लिए खतरनाक बताकर विवादों में घिरे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार कोरोना की संभावित तीसरी लहर को...


सिंगापुर के नए वेरिएंट को बच्चों के लिए खतरनाक बताकर विवादों में घिरे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार कोरोना की संभावित तीसरी लहर को...
सिंगापुर के नए वेरिएंट को बच्चों के लिए खतरनाक बताकर विवादों में घिरे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर तैयारी में जुट गई है. इसे लेकर दिल्ली सरकार ने एक हाई लेवल मीटिंग की है.
इसमें संभावित तीसरी लहर से मुकाबला करने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कई महत्वपूर्ण निर्णय किए हैं. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि दिल्ली में लगाए जा रहे सभी ऑक्सीजन के प्लांट्स को समय से पूरा किया जाए और भंडारण की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए. बैठक में उपमुख्यमंत्री और मुख्य सचिव समेत स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे.
बता दें कि अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति और उसकी उपलब्धता को लेकर प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाएगा. कोरोना वायरस की दूसरी लहर में दिल्ली में हालात बहुत खराब रहे. यहां संक्रमण के मामले बड़ी संख्या में आने के अलावा बेतहाशा मौतें भी हुईं.
कई मौतों के पीछे की वजह ऑक्सीजन की कमी भी रही. इसे लेकर केजरीवाल सरकार और केंद्र सरकार के बीच तीखी बयानबाजी भी हुई और मामला कोर्ट तक भी पहुंचा. इस बार दिल्ली सरकार तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए पहले से ही ऑक्सीजन समेत बाकी इंतजाम में जुट गई है.
अराधना मौर्या