तेजस्वी यादव के ऊपर सुशील कुमार मोदी के ट्वीट किए जाने के बाद लालू प्रसाद यादव की बेटी बोली- मुँह ठुर देंगे आ कर.....

  • whatsapp
  • Telegram
तेजस्वी यादव के ऊपर सुशील कुमार मोदी के ट्वीट किए जाने के बाद लालू प्रसाद यादव की बेटी बोली- मुँह ठुर देंगे आ कर.....
X


बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी ने ट्विटर पर वार शुरू कर दी। एक तरफ जहां कोरोनावायरस से बिहार की स्थिति बिगड़ती जा रही है वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास को कोविड केयर सेंटर में तब्दील कर दिया है।

जिसकी जानकारी ट्विटर पर देने के बाद लोगों ने उनकी सराहना शुरू कर दी। आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया कि अपने सरकारी आवास पर तमाम जरुरी मेडिकल दवाओं, आवश्यक उपकरणों तथा खाने-पीने की नि:शुल्क सुविधाओं से सुसज्जित राजद कोविड केयर की स्थापना कर नियमानुसार इसे सरकार द्वारा अपनाने का अनुरोध और सौंपने का निर्णय लिया है, उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर इसे विस्तारित भी किया जाएगा।

इसके बाद तेजस्वी यादव ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि आशा है बिहार सरकार इस सकारात्मक पहल का स्वागत कर मानवीय हित में नियमानुसार इस कोविड केयर केंद्र का संचालन करेगी।

बता दे कि सुशील कुमार मोदी और लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी के बीच में ट्वीट वार तब शुरू हुआ जब तेजस्वी यादव ने अपने घर को कोविड केयर सेंटर में तब्दील होने की घोषणा कर दी। इसके बाद भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने एक के बाद एक ट्वीट किया और पूछा कि तेजस्वी यादव के परिवार में दो बहनें एमबीबीएस डॉक्टर हैं, कोरोना संक्रमण के दौर में उनकी सेवाएं क्यों नहीं ली गईं।



आपको बता दें कि उनके इस ट्वीट के बाद आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने भड़कते हुए सुशील कुमार मोदी के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि आज के बाद से मेरा या मेरी बहनो का नाम लिया ना ये लीचर @SushilModi तो मुँह ठुर देंगे आ कर ! भाग यहाँ से राजस्थानी मेढक।

नेहा शाह

Next Story
Share it