प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री से की अपील कहा- जीवन रक्षक दवाइयों से जीएसटी हटा दे सरकार.....
वैश्विक महामारी को देखते हुए कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश के प्रभारी प्रियंका गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार को कई बार कटाक्ष में लेकर ट्वीट किया...


वैश्विक महामारी को देखते हुए कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश के प्रभारी प्रियंका गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार को कई बार कटाक्ष में लेकर ट्वीट किया...
वैश्विक महामारी को देखते हुए कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश के प्रभारी प्रियंका गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार को कई बार कटाक्ष में लेकर ट्वीट किया है परंतु इस बार उन्होंने मोदी सरकार से कोविड मे इस्तेमाल होने वाली दवाइयों और उपकरणों पर जीएसटी हटाने का आग्रह किया है। प्रियंका गांधी ने कहा कि कोविड से लड़ाई में ऐसी वस्तुओं पर जीएसटी लगाना क्रूरता है।
आपको बता दें कि प्रियंका गांधी कार्वेट माल एवं सेवा कर परिषद की बैठक के कुछ घंटे पहले 28 मई को आया। आपको बता दें कि जीएसटी परिषद की बैठक से पहले प्रियंका गांधी ने कुछ लिस्ट सार्वजनिक की और कहा कि जीवन रक्षक दवाइयों और उपकरणों पर से जीएसटी हटा देना चाहिए।
आपको बता दें कि लिस्ट शेयर करने के साथ ही प्रियंका गांधी ने लिखा कि महामारी के समय एंबुलेंस, बेड, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन, दवाइयों, वैक्सीन के लिए परेशान हुए लोगों से कोविड संबंधित उत्पादों पर जीएसटी वसूलना निर्दयता व असंवेदनशीलता है। आज जीएसटी काउंसिल में सरकार को कोविड से लड़ाई में इस्तेमाल हो रही सभी जीवनरक्षक दवाइयों व उपकरणों पर से जीएसटी हटाना चाहिए।
गौरतलब है कि महामारी के दौरान प्रियंका गांधी समेत राहुल गांधी भी कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार देश की स्थिति को लेकर तंज कसते रहे हैं। जिसमें कई बार ट्वीट करके प्रियंका गांधी ने देश की मौजूदा खराब स्थिति का जिम्मेदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ठहराया है।
नेहा शाह