सेना प्रमुख का चीन को संदेश, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए भारतीय सेना पूरी तरह तैयार......

  • whatsapp
  • Telegram
सेना प्रमुख का चीन को संदेश, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए भारतीय सेना पूरी तरह तैयार......
X

फरवरी में पैंगोंग झील के दोनों तटों पर मौजूद चोटियों से भारत और चीन ने अपने सैनिक पीछे बुला लिए थे. लेकिन चीन अभी भी LAC के बहुत करीब अपने सैन्य बल की तैनाती कर रहा है. 28 मई को सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने कहा कि चीन ने पूर्वी लद्दाख में लगभग 50,000 से 60,000 सैनिकों को 'इमिडिएट डेप्थ' में तैनात किया है, जहां से उन्हें थोड़े समय में ही फॉरवर्ड इलाकों में भेजा जा सकता है.

' जनरल नरवणे ने कहा कि भारत दृढ़ता से और बिना उकसावे वाले तरीके से चीन के साथ इस मामले से निपट रहा है ताकि पूर्वी लद्दाख में उसके दावों की शुचिता सुनिश्चित हो. वह विश्वास बहाली के कदम उठाने को भी तैयार है.

पूर्वी लद्दाख में दोनों पक्षों के बीच सैन्य गतिरोध शुरू हुए एक साल से अधिक समय हो गया है। पिछले वर्ष पांच मई को गतिरोध शुरू हुआ था. इस दौरान 45 साल में पहली बार संघर्ष में दोनों पक्षों के सैनिक मारे गए थे.

चीन ने पैंगोंग झील क्षेत्र में सैनिकों की पूरी तरह वापसी की दिशा में सीमित प्रगति की है. वहीं, अन्य बिंदुओं पर इन कदमों के लिए बातचीत में गतिरोध बना हुआ है. पूर्वी लद्दाख में पिछले साल पांच मई की सैन्य झड़प को एक साल से ज्यादा का समय बीत चुका है.

45 साल से अधिक समय बाद इस झड़प में पहली बार दोनों पक्षों को नुकसान उठाना पड़ा था. पैंगोंग झील इलाके से सैनिकों की वापसी में सीमित प्रगति हुई है, जबकि अन्य इलाकों से इसी तरह का कदम उठाए जाने के मामले में बात नहीं बन रही है.

अराधना मौर्या

Next Story
Share it