अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखनऊ महानगर शुरू करेगा विद्यार्थी संपर्क अभियान
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखनऊ महानगर द्वारा 15 जून से 20 जून तक विद्यार्थी संपर्क अभियान का आयोजन किया जा रहा है जिसके माध्यम से एबीवीपी के...


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखनऊ महानगर द्वारा 15 जून से 20 जून तक विद्यार्थी संपर्क अभियान का आयोजन किया जा रहा है जिसके माध्यम से एबीवीपी के...
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखनऊ महानगर द्वारा 15 जून से 20 जून तक विद्यार्थी संपर्क अभियान का आयोजन किया जा रहा है जिसके माध्यम से एबीवीपी के कार्यकर्ता प्रतिदिन विद्यार्थियों से फोन के माध्यम से संपर्क कर रहे हैं। दिनांक 15 जून को एबीवीपी लखनऊ महानगर के विद्यार्थी संपर्क अभियान का उद्घाटन समारोह वेबीनार के माध्यम से संपन्न हुआ।
उद्घाटन समारोह में एबीवीपी लखनऊ महानगर की महानगर अध्यक्षा डॉ० मंजुला उपाध्याय ने बताया की, "अखिल भारतीय अपने स्थापना काल से ही विद्यार्थियों के हित के लिए कार्य करता आ रहा है। आंदोलनात्मक, रचनात्मक एवं संगठनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से एक सशक्त छात्रशक्ति के निर्माण में प्रयासरत है, एबीवीपी एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है जो विद्यार्थियों की क्षमता एवं शक्ति को पहचानता है एवं उनको सही दिशा देने में विश्वास रखता है।"
एबीवीपी अवध प्रांत के प्रांत मंत्री श्री अंकित शुक्ला जी ने बताया की, "जब भी समाज में किसी भी प्रकार की आपदा आई है तब एबीवीपी ने बढ़ चढ़ कर ऐसी आपदा से निजात पाने के लिए कार्य किया है। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौरान भी एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने अपने प्राणों की चिंता न करते हुए समाज हित के अनेकों कार्य किए हैं। ऐसे वैश्विक महामारी के समय में भी विद्यार्थियों से संपर्क बना रहे इसके लिए एबीवीपी विद्यार्थी संपर्क अभियान का आयोजन कर रही है जिसके माध्यम से एबीवीपी लखनऊ महानगर के कार्यकर्ताओं ने एक लाख विद्यार्थियों से संपर्क करने का लक्ष्य लिया है।"
एबीवीपी लखनऊ महानगर के महानगर संगठन मंत्री श्री अनुज श्रीवास्तव ने बताया की, " भारत के युवा ही हमारा भविष्य है। भविष्य का भारत कैसा होगा यह हमारे युवाओं पे निर्भर करता है इसलिए युवाओं को सही दिशा, मार्गदर्शन एवं गति देने की जिम्मेदारी हम सभी की है। एबीवीपी अपने कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों में राष्ट्रवाद की भावना को उजागर करने का एवं युवाओं को समाजहित के प्रति अग्रेसित करने का प्रयास करती है।"
इस अभियान के माध्यम से परिषद् कार्यकर्ता विद्यार्थियों से वार्ता कर कोरोना काल के दौरान आने वाली समस्याओं से रूबरू होंगे उनका कुशल क्षेम जानेंगे, वार्ता के दौरान संज्ञान में आने वाली समस्याओं के समाधान का प्रयास भी सम्बंधित से वार्ता कर करेंगे,
कार्यक्रम का संचालन एबीवीपी लखनऊ महानगर के सहमंत्री सिद्धार्थ शाही ने किया, कार्यक्रम में श्री संजय बाजपाई, डॉ० विजय मिश्रा, डॉ० निशांत पांडेय, डॉ० उपासना सिंह, प्रो. दीपा द्विवेदी, विनम्र पांडे, सौम्य श्वेतांशु, उत्कर्ष अवस्थी, हर्ष मिश्रा, आशीष वर्मा, शांतनु मिश्रा, आलोक पाण्डेय, ज्ञानेंद्र मणि त्रिपाठी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।