अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय कला मंच, अवध प्रान्त के तत्वावधान में दो-दिवसीय ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय कला मंच, अवध प्रान्त के तत्वावधान में  दो-दिवसीय ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय कला मंच, अवध प्रान्त के तत्वावधान में आयोजित हो रही दो-दिवसीय ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को हुआ।इस भाषण प्रतियोगिता में देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़ी संख्या में प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता के प्रथम चरण का विषय 'योग एवं भारतीय संस्कृति' था।प्रथम चरण से चयनित शीर्ष 25 प्रतिभागी सोमवार को आयोजित हो रहे अंतिम चरण में प्रतिभाग करेंगे।

कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ में मीडिया एवं संचार विद्यापीठ के संकायाध्यक्ष प्रो०गोविंद जी पांडे,ए०पी० सेन गर्ल्स कॉलेज,लखनऊ में एसोसिएट प्रोफेसर मंजुला उपाध्यक्ष एवं साकेत पी० जी० कॉलेज, अयोध्या में राजनीति शास्त्र विभाग की अध्यक्षा सुचिता पांडे ने निभाई।

कार्यक्रम का संचालन अक्षय प्रताप सिंह एवं अर्पित कटियार ने किया।इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत संगठन मंत्री घनश्याम शाही,राष्ट्रीय कला मंच,अवध प्रान्त के प्रान्त संयोजक अभिनव दीप, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक अंशुल श्रीवास्तव, लखनऊ महानगर संगठन मंत्री अनुज श्रीवास्तव समेत अनेक कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।





Next Story
Share it