सोशल मीडिया पर हो रहा सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी का विरोध। जानिए पूरी वजह
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर की सांसद और पशु अधिकार कार्यकर्ता मेनका गांधी के खिलाफ भारतीय वेटनरी एसोसिएशन ने सख्त नाराजगी जाहिर की है। आपको बता दें कि...
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर की सांसद और पशु अधिकार कार्यकर्ता मेनका गांधी के खिलाफ भारतीय वेटनरी एसोसिएशन ने सख्त नाराजगी जाहिर की है। आपको बता दें कि...
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर की सांसद और पशु अधिकार कार्यकर्ता मेनका गांधी के खिलाफ भारतीय वेटनरी एसोसिएशन ने सख्त नाराजगी जाहिर की है। आपको बता दें कि नाराजगी इस कदर बढ़ चुकी थी कि एसोसिएशन ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखते हुए मेनका गांधी द्वारा पशु चिकित्सकों को धमकाने एवं अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।
आपको बता दें कि एसोसिएशन की शिकायत के बाद ट्विटर पर मेनका गांधी के खिलाफ लगातार विरोध देखा जा रहा है जिसमें यूजर्स लगातार #मेनकागांधीमाफी मांगे ट्वीट कर रहे हैं। आपको बता दें कि मंगलवार 22 जून को एसोसिएशन द्वारा लिखे गए पत्र मे कहा गया कि यह बड़ी चिंता की बात है कि मेनका गांधी आदतन पशु चिकित्सकों को धमकी देती रहती हैं।
इतना ही नहीं उन्होंने पत्र में लिखा कि इससे पहले भी संघ ने उन्हें पशु चिकित्सकों के खिलाफ निंदनीय और अपमानजनक टिप्पणियों से बचने के लिए कहा था। एसोसिएशन ने पीएम मोदी से मामले पर ध्यान देने की बात की है।
इसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि इस तरह की बयानबाजी कभी भी बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। साथ ही उन्हें पशु चिकिस्तकों का सम्मान करने के लिए भी कहा जा रहा है। साथ ही 23 जून बुधवार को काला दिवस मनाने की बात कही है। यूजर्स काली पट्टी बांधने की अपील कर रहे हैं।
#मेनकागांधीमाफीमांगे This is atrocious.Smt Menka Gandhi threatening and abusing a veterinarian. The language used in audio by MP is unparliamentary and disgraceful😡#BoycottManekaGandhi#मेनकागांधीमाफीमांगे@Manekagandhibjp @narendramodi @presidentVCI @PMOIndia@ndtvindia pic.twitter.com/Nbm7y3lH4w
— Dr.Neeraj Chinia (@DrNeerajchinia) June 22, 2021
नेहा शाह