किसान आंदोलन को लेकर बोले कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर- अभी भी किसानो से बात का रखते है प्रस्ताव

  • whatsapp
  • Telegram
किसान आंदोलन को लेकर बोले कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर- अभी भी किसानो से बात का रखते है प्रस्ताव
X


केंद्र सरकार द्वारा बनाये गए तीन कृषि कानून के खिलाफ आज किसान नेता समेत देशभर के किसान 8 महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि सरकार और किसान यूनियन के बड़े नेताओं के बीच लगभग 11 बार बैठक हो चुकी है परंतु सभी बैठक बेनतीजा साबित हुई।


आपको बता दें कि कोरोनावायरस की दूसरी लहर के दौरान भी किसान सिंधु बॉर्डर एवं गाजीपुर बॉर्डर पर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। परंतु सरकार और किसान दोनों पक्ष लगातार एक दूसरे से बात करने के लिए उत्सुक नजर आते हैं। बता दें कि इन सब विवादों के बीच में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से सवाल किया है कि किसानों के साथ बातचीत कब होगी?


जिसका उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि हमने उनसे लगातार बात की है। अपना प्रस्ताव भी दिया है। उन्होंने उस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया तो हमने कहा है कि आपका क्या प्रस्ताव है? आप लेकर आएं तो चर्चा करेंगे। बात किस पर करनी है? बात का विषय होगा तो चर्चा होगी न?


नरेंद्र सिंह तोमर के मुताबिक उन्होने कहा कि किसान यूनियन का सवाल है। उनकी आपत्ति है। पूरे देश के बहुसंख्यक किसान इस सुधार के साथ खड़े हैं। इसके बावजूद भी यूनियन के प्रति भारत सरकार पूरी तरह संवेदनशील है। बता दें कि तीन नये कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मध्य दिल्ली के जंतर मंतर पर किसान संसद शुरू की। जंतर मंतर, संसद भवन से कुछ ही दूरी पर स्थित है जहां मॉनसून सत्र चल रहा है।


नेहा शाह


Next Story
Share it