पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने यूनाइटेड नेशंस जनरल असेंबली में कश्मीर का मुद्दा उठाया

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने यूनाइटेड नेशंस जनरल असेंबली में कश्मीर का मुद्दा उठाया


पाकिस्तान में कोई भी प्रधानमंत्री बने लेकिन वह कश्मीर के मुद्दे से बाहर नहीं निकल सकता।

यही काम किया शाहबाज शरीफ ने, अपने देश में महंगाई की समस्या का समाधान नहीं कर पा रहे हैं ,अपने देश में बढ़ते आतंकवाद और अफगानिस्तान से बढ़ती दुश्मनी रोक नहीं पा रहे।

अभी उनको अगर कोई ऐसी चीज दिखाई देती है जिससे उनका रुतबा बढ़े तो वह भारत से दुश्मनी है।

उन्होंने वही किया देश के नागरिकों का ध्यान हटाने के लिए यूनाइटेड नेशंस जनरल असेंबली में जब मौका मिला तो अपने देश के गरीबी , बाढ़ से मर रहे लोगों की जगह उन्हें भारत के कश्मीर और धारा 370 की चिंता सता रही थी।

पाकिस्तान में लोग भुखमरी से मर रहे हैं , लोगों की मौत बीमारी के कारण हो रही है , बाढ़ ने तीन करोड़ से ज्यादा लोगों को तबाह कर दिया है।

पर शाहबाज शरीफ को इन लोगों को राहत पहुंचाने की जगह भारत के कश्मीर की चिंता ज्यादा है।

जब से पाकिस्तान बना है वह अपनी तरक्की के जगह भारत को पीछे करने में लगा रहता है जिसके कारण वह स्वयं आज भुखमरी की कगार पर पहुंच चुका है और सारा विश्व से भीख मांगने वाला देश मान चुका है।

Next Story
Share it