बॉलीवुड पर शरद पवार के बयान को लेकर मचा हंगामा

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
बॉलीवुड पर शरद पवार के बयान को लेकर मचा हंगामा


शरद पवार न सिर्फ देश के बड़े नेता है बल्कि उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर भूमिका निभाई है। उनका बयान कि बॉलीवुड में मुसलमानों ने बहुत योगदान किया है, चुनावी रणनीति को देखते हुए दिया गया बयान है।

देश में शरद पवार जैसे नेता अगर हिंदू मुसलमान को लेकर इसी तरह से बयान देते रहेंगे तो आने वाले समय में न सिर्फ माया नगरी बल्कि पूरे देश में इसका असर पड़ेगा।

हालाकि उनके बयान की निंदा बॉलीवुड में होने लगी है विवेक अग्निहोत्री ,अशोक पंडित जैसे फिल्मकारों ने इस बयान की निंदा की है । उन्होंने कहा कि बॉलीवुड सभी का है और सभी धर्म के लोगों ने इसके विकास में योगदान दिया है, किसी एक धर्म या भाषा का सिर्फ योगदान नहीं है।

बॉलीवुड को लेकर लाइन खींचने का काम बहुत पहले से होता रहा है पर अब खुलकर बयान बाजी होने लगी है। जिससे पहले से ही धर्म की मार झेल रहे बॉलीवुड को और झटका लगना तय है।

पवार जैसे लोगों को अपनी राजनीति की चिंता है पर देश की चिंता करने वाले लोग इस तरह के बयान को न सिर्फ सिरे से खारिज कर रहे हैं बल्कि इसे बटवारा खींचने वाली लाइन भी बता रहे हैं।

Next Story
Share it