शहीद नगर जाने वाली सड़क सरकार से मांग रही है इंसाफ

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
शहीद नगर जाने वाली सड़क सरकार से मांग रही है इंसाफ

लखनऊ में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय से शहीद नगर की ओर जाने वाली सड़क इंसाफ की गुहार करते-करते थक गई है।

हालांकि यह सड़क डबल लेन है और काफी चौड़ी है पर इसके एक तरफ ही यातायात है दूसरी तरफ की सड़क किन्ही कारणों से सरकार नहीं बना रही है।

एक तरफ की सड़क बनाई जा रही है जिससे जनता को राहत है पर दूसरी की उपेक्षा का कारण जनता को नहीं समझ में आ रहा है क्या कारण है कि सड़क की एक और निर्माण चल रहा है और दूसरी ओर ध्यान नहीं है।

स्वच्छता सर्वेक्षण में लखनऊ कई पायदान नीचे आ गया है और अगर हमारे मंत्री जितिन प्रसाद जी ने ध्यान नहीं दिया तो इस तरह की सड़क की तस्वीर लखनऊ को कहां लेकर जाएगी यह कोई बता नहीं सकता।

साथ ही साथ योगी सरकार हर ओर इतना बढ़िया काम कर रही है उसमें धब्बा लगाने का काम कौन से अधिकारी कर रहे हैं इसकी भी जांच होनी चाहिए।

अंबेडकर विश्वविद्यालय से शहीद नगर की ओर जाने वाला मार्ग काफी व्यस्त रहता है और इसके अगल-बगल काफी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं कमरे लेकर रहते हैं उनको भी आने जाने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है।

अगर पी डब्लू डी मिनिस्टर जितिन प्रसाद जी और उनका महकमा थोड़ा सा ध्यान दे दे तो योगी सरकार की चमक और बढ़ जाएगी

Next Story
Share it