काशी हिंदू विश्वविद्यालय मालवीय भवन से शास्त्री भवन नई दिल्ली तक आयोजित "मिशन लाइफ साइकिल यात्रा" लखनऊ आगमन पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय मैं भव्य स्वागत

  • whatsapp
  • Telegram
काशी हिंदू विश्वविद्यालय मालवीय भवन से शास्त्री भवन नई दिल्ली तक आयोजित मिशन लाइफ साइकिल यात्रा लखनऊ आगमन पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय मैं भव्य स्वागत
X

काशी हिंदू विश्वविद्यालय मालवीय भवन से शास्त्री भवन नई दिल्ली तक आयोजित "मिशन लाइफ साइकिल यात्रा" लखनऊ आगमन पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय मैं भव्य स्वागत

पर्यावरण संरक्षण, जल प्रबंधन , पर्यावरण अनुरूप जीवन शैली और बेहतर मानव जीवन को समर्पित अभियान "मिशन लाइफ" के तहत काशी हिंदू विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में "मिशन लाइफ साइकिल यात्रा " का आयोजन वाराणसी से नई दिल्ली तक किया गया है ।

आज लखनऊ आगमन पर साइकिल यात्रियों का स्वागत बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित समारोह में किया गया ।





स्वागत समारोह की अध्यक्षता बाबा साहब अंबेडकर विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रोफेसर बी एस भदौरिया ने की । अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पर्यावरण के विविध क्षेत्रों में क्षरण जारी है और पारिस्थितिकी तंत्र जिस स्थिति में पहुंच गया है वह हमें मानव जीवन के लिए गहरे संकट का आभास करा रहा है । उन्होंने कहा कि हम पर्यावरण अनुकूल व्यवहार परिवर्तन कर पर्यावरण से जुड़ी अनेक समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। ऊर्जा की बचत, जल संरक्षण, वृक्षारोपण, सिंगल यूज प्लास्टिक का उन्मूलन, अवशिष्ट पदार्थों का बेहतर प्रबंधन जैसे विविध कार्यों के द्वारा हम पर्यावरण को संरक्षित और सुरक्षित रख सकते हैं । इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक, छात्र स्वयंसेवकों और कर्मचारियों ने पर्यावरण संरक्षण, जल प्रबंधन, पर्यावरण अनुरूप जीवन शैली और व्यवहार परिवर्तन के लिए संकल्प लिया।

आरंभ में स्वागत भाषण बाबा साहब अंबेडकर विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ पवन कुमार चौरसिया ने किया इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रणव आनंद, डॉ आर एस वर्मा , डॉ अनिल यादव , प्रोफेसर एम पी सिंह सहित अनेक वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर पर्यावरण के विविध पक्षों पर कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

तेरह सदस्यीय इस साइकिल रैली का शुभारंभ काशी हिंदू विश्वविद्यालय के महामना मदन मोहन मालवीय भवन से 7 जून को किया गया था। यह साइकिल रैली जौनपुर, लंभुआ, मुसाफिरखाना, बुरहानपुर, लखनऊ, औरस, कन्नौज एटा, अलीगढ़, बुलंदशहर, नोएडा होते हुए 19 जून को दिल्ली पहुंचेगी ।

यात्रा मार्ग में साइकिल यात्री विभिन्न ग्रामीण विद्यालय, महाविद्यालय, युवक मंडल, स्वयंसेवी सेवा संगठन, जिला प्रशासन से मुलाकात करते हुए जन जागरूकता हेतु युवा संवाद, नुक्कड़ नाटक, समूह चर्चा आदि में भाग ले रहे हैं । इस यात्रा का मूल उद्देश्य लोगों में पर्यावरण संरक्षण, जल प्रबंधन और बेहतर मानव जीवन के लिए प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के बारे में जागरूकता पैदा करना है। साइकिल यात्री विभिन्न जिला मुख्यालय से गुजरते हुए जन जागरण हेतु युवा चिंतन, कवि गोष्ठी, युवा गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी भाग ले रहे हैं ।

इस यात्रा का समन्वय डॉ बाला लखेन्द्र,कार्यक्रम समन्वयक , राष्ट्रीय सेवा योजना ,काशी हिदू विश्वविद्यालय ,वाराणसी कर रहे हैं ।

साइकिल यात्रा में भाग लेने वाले स्वयंसेवकों में सर्व श्री नवनीत सिंह, अभिषेक कनौजिया, राममिलन अनुरागी, प्रियांशु अमन, विशाल कुमार, रितेश कुमार, सौरव सिंह, अभय उपाध्याय, छोटेलाल , रंजीत कुमार राय , बाला लखेंद्र आदि के नाम प्रमुख है ।

साइकिल यात्री अपने अगले पड़ाव के लिए कल प्रस्थान करेंगे।

Next Story
Share it