सहरसा रेलवे जंक्शन पर यार्ड ले जाने के दौरान 05577 स्पेशल ट्रेन का एक बोगी हुआ बेपटरी

  • whatsapp
  • Telegram

सहरसा ,03 जनवरी (पीबीएनएस) : सहरसा रेलवे स्टेशन के यार्ड में सहरसा-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन को ले जाने के दौरान एक बोगी अचानक पटरी से उतर गयी। गनीमत रहा की हादसा होते होते टल गया। इधर घटना को लेकर समस्तीपुर मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव गुरुवार को सहरसा स्पेशल ट्रेन से पहुँच कर जाँच शुरू कर दिया हैं।

उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है और जांच के बाद लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दरअसल बुधवार की देर रात करीब ढाई बजे सहरसा आनंद बिहार स्पेशल ट्रेन संख्या 05578 को सहरसा रेलवे स्टेशन से यार्ड के ओर ले जाया जा रहा था, तभी अचानक एक बोगी का चक्का रेल पटरी से उतर गया।

ड्राइवर की सूझबुझ से रेल हादसा होने से बच गया। इस घटना के बाद रेल विभाग में हड़कंप मच गया हैं। इस हादसे कि सुचना समस्तीपुर मंडल को दी गयी। जिसके बाद समस्तीपुर मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव स्पेशल ट्रेन से गुरुवार को सहरसा स्टेशन पहुंचे।

जंहा उन्होंने यार्ड और वाशिंग पीट जाकर जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि हादसा को लेकर जांच की जा रही है। इसके लिए तीन सदस्यीय टीम गठित किया गया है । जांच के बाद दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Next Story
Share it