आदित्यपुर में बिल्डिंग के छत से गिरकर 13 वर्ष के किशोर की हुई मौत *मामले को लेकर थाना का घेरा
सरायकेला खरसावां: आदित्यपुर में बिल्डिंग के छत से गिरकर 13 वर्ष के किशोर की हुई मौत मामले को लेकर रविवार को दोपहर परिजनों ने आदित्यपुर थाना का...
Managing Editor | Updated on:22 Dec 2024 5:49 PM IST
X
सरायकेला खरसावां: आदित्यपुर में बिल्डिंग के छत से गिरकर 13 वर्ष के किशोर की हुई मौत मामले को लेकर रविवार को दोपहर परिजनों ने आदित्यपुर थाना का...
सरायकेला खरसावां: आदित्यपुर में बिल्डिंग के छत से गिरकर 13 वर्ष के किशोर की हुई मौत मामले को लेकर रविवार को दोपहर परिजनों ने आदित्यपुर थाना का प्रदर्शन किया। परिजनों ने बिल्डर के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई और बिल्डर पर अधूरे और असुरक्षित बिल्डिंग में परिवारों को रहने की अनुमति देने का आरोप लगाया, जिसका परिणाम है कि आज एक 13 वर्ष के किशोर की मौत हुई है।
शनिवार की शाम आदित्यपुर थाना अंतर्गत दिण्डली बस्ती के अशोक पथ में स्थित साई आवास अपार्टमेंट्स के 6 मंजिला छत से गिरकर 13 वर्षीय आयुष की मौत हो गई थी। आयुष के पिता का नाम विपुल गोस्वामी है जो आरकेएफएल कंपनी में कार्य करते हैं, आज विरोध करने में उनके कंपनी के साथी भी शामिल थे। कल शाम करीब 3 बजे आयुष बिल्डिंग के छत पर कुछ अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था।
Next Story