जेपी नड्डा ने राज्य की इकाइयों समेत संगठन और महासचिव को कोविड-19 के नियमों का पालन करने का दिए सख्त निर्देश.....

  • whatsapp
  • Telegram
जेपी नड्डा ने राज्य की इकाइयों समेत संगठन और महासचिव को कोविड-19 के नियमों का पालन करने का दिए सख्त निर्देश.....
X



भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्य की इकाइयों और संगठनों के महासचिव को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि परिणाम के दिन चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए नियमों का पालन संगठन द्वारा अच्छे से किया जाए तथा इस बात का ध्यान रखा जाए कि आयोग द्वारा बनाए गए किसी नियम को थोड़ा ना जाए। जेपी नड्डा ने निर्देश दिया कि कोई विजय जुलूस नहीं निकाला जाएगा और ना ही परिणामों पर कोई समारोह का आयोजन होगा।

आपको बता दें कि पत्र में लिखकर कहा गया कि जेपी नड्डा ने पार्टी की राज्य इकाइयों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि ब्लॉक स्थानीय स्तर जिला पर कोई भी भेजा जुलूस नहीं होना चाहिए पार्टी के सभी नेताओं और उम्मीदवारों को चुनाव आयोग द्वारा दिशा निर्देशों का पालन करना है।

चुनाव आयोग ने 27 अप्रैल को एक बयान जारी करते हुए कहा कि कोविड-19 के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होने के बीच चुनाव के परिणामों के दौरान या उसके बाद किसी भी प्रकार का विजय जुलूस नहीं निकलेगा। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने फैसले का स्वागत किया।राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने फैसला आने के बाद ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं चुनाव आयोग के चुनावों के जश्न और जुलूसों पर प्रतिबंध लगाने के चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करता हूं।

मैंने भाजपा की सभी राज्य इकाइयों को इस फैसले का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है। गौरतलब है कि राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के नतीजे 2 मई यानी रविवार को घोषित किए जाएंगे। जिसके दौरान किसी भी प्रकार का विजय जुलूस या समारोह का आयोजन करना कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों के खिलाफ माना जाएगा।

नेहा शाह

Next Story
Share it