किसानों के साथ बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की 2 घंटे तक बैठक

  • whatsapp
  • Telegram
किसानों के साथ बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की 2 घंटे तक बैठक
X


लगातार देश की राजधानी दिल्ली में 10 दिनों से प्रदर्शन कर रहे किसानों से सरकार लगातार बात करने की कोशिश कर रही है। और आज भी किसानों के साथ बैठक करेगी।

पर उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ लगातार 2 घंटे तक बैठक की है। अभी कुछ भी बताना सही नहीं होगा की बैठक में किस तरह की वार्ता की गई है।

एन आई मीडिया द्वारा प्रधानमंत्री आवास से जाते हुए राजनाथ सिंह की गाड़ी की फोटो को ट्वीट किया गया है। जिससे यह साफ जाहिर होता है कि 2 घंटे तक लगातार हो रही बैठक अब खत्म हो चुकी है। पर अभी कुछ भी कहना कठिन होगा कि बैठक में क्या बात हुई।आपको बता दें कि आज किसानों के साथ भी पांचवें चरण की बैठक रखी गई है। और सरकार निरंतर किसानों को समझाने का प्रयास कर रही है, उनको नए प्रस्तावित 3 कृषि कानूनों के लाभ बताने का भी प्रयास किया जा रहा है।

किसानों की बैठक से पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक को अहम माना जा रहा है। हो सकता है किसान की मांगों को लेकर बातचीत हुई हो या फिर से किसानों को समझाने की।

आज भी प्रधानमंत्री के साथ बैठक में पीयूष गोयल भी शामिल रहे। आपको बता दें कि गुरुवार को हुई किसानों के साथ बैठक में किसानों ने सरकार के प्रस्ताव को मना कर दिया तथा उससे कुछ ही दिन पहले कृषि कानून को रद्द करने के लिए विशेष संसद सत्र की मांग भी की थी। गुरुवार को हुई बैठक के बाद सरकार द्वारा सजाए गए भोजन को ना खाते हुए किसानों ने कहा कि हम अपना भोजन स्वयं बांध कर लाए हैं। और किसानों की अपना भोजन खाते हुए फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है तथा लोग किसानों के साथ अपना समर्थन भी दिखा रहे हैं।

नेहा शाह

Next Story
Share it