भारत ने 2020 में टीकाकरण को गंभीरता से नहीं लिया जैसे कि दूसरे देशों ने लिया :चेतन भगत

  • whatsapp
  • Telegram
भारत ने 2020 में टीकाकरण को गंभीरता से नहीं लिया जैसे कि दूसरे देशों ने लिया :चेतन भगत
X

भारत में महामारी को देखते हुए प्रसिद्ध लेखक चेतन भगत ने कहा कि भारत को कोरोना वायरस के बेतहाशा मामलों से पैदा हुए मौजूदा संकट से सीख लेने और अपनी स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार लाने की जरूरत है।

आपको बता दें कि प्रसिद्ध लेखक चेतन भगत महाराष्ट्र में शनिवार को गोल्फ बिजनेस फोरम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे जहां उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कहा कि भारत ने 2020 में टीकाकरण को गंभीरता से नहीं लिया जैसे कि दूसरे देशों ने लिया।

इतना ही नहीं उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कहा कि इस संकट से भारत को खासतौर से स्वास्थ्य की देखभाल में सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गलतियां करना ठीक है बशर्ते हम उसे स्वीकार करें।

उन्होंने कहा कि जब कोविड-19 संपूर्ण रूप से खत्म हो जाएगा तो हमें बदलाव की आवश्यकता है। हम सभी काफी हद तक बदल गए हैं। यह बदलाव निजी रूप से, कारोबार के क्षेत्र में होगा और इस तरह से होगा कि एक देश के तौर पर हम कैसे और क्या सीख सकते हैं। इस संकट की एक ही चीज अच्छी है और वह है इससे सबक लेना।लेना।

बता दें कि इस दौरान प्रसिद्ध वक्ताओं में से एक जीएमबीएफ ग्लोबल के अध्यक्ष डॉ. सुनील मांजरेकर ने भी कहा कि उनके संगठन ने महामारी के दौरान महाराष्ट्र के करीब 20000 लोगों की मदद की है। उन्होंने कहा कि अब्दुल्ला ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन डॉ. बु अब्दुल्ला ने कहा कि हम उम्मीद और प्रार्थना करते हैं कि भारत जल्द ही इस संकट से उबर जाएगा।

नेहा शाह

Next Story
Share it