पंजाब में कृषि विधेयकों को लेकर 7 रेल ट्रैकों पर किसानों आंदोलन, ट्रेनों का आवागमन ठप......

  • whatsapp
  • Telegram
पंजाब में कृषि विधेयकों को लेकर 7 रेल ट्रैकों पर किसानों आंदोलन, ट्रेनों का आवागमन ठप......
X


किसान बिल का विरोध कर रहे पंजाब में किसान आज से फिर रेल ट्रैकों पर जमे हुए हैं। उनके धरना-प्रदर्शन से राज्‍य में ट्रेनों का आवागमन ठप हो गया है और इससे यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। राज्‍य में आज से किसानों ने रेल रोको आंदोलन शुरू किया है। आज सुबह से ही किसान रेल ट्रैकों पर जम गए हैं। रेलवे ने पहले ही ट्रेनों को रद्द कर रखा है। सूबे के 7 रेलवे ट्रैकों पर किसान सुबह से ही टैंट लगाकर धरने पर बैठ गए हैं। इसके अलावा 6 टोल प्लाजा समेत कुल 29 कार्पोरेट कारोबारों पर भी दिन-रात के पक्के धरने लगाए जा रहे हैं। इसी बीच गुरुवार को अकाली दल की तरफ से तीन जगह से रोष मार्च निकाला जा रहा है, जिनमें से अमृतसर स्थित अकाल तख्त से सुखबीर बादल की कमान में काफी वााहनों का काफिला चंडीगढ़ के लिए रवाना हो चुका है। दूसरी ओर, कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता भी केिसानाें के आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि किसानों के आंदोलन के कारण पंजाब से 14 यात्री ट्रेनें फिलहाल बंद हैं। इनमें से कई ट्रेनें अंबाला से आंशिक रूप से चलाई जा रही हैं। किसानों ने अनिश्चितकाल के लिए रेल ट्रैकों पर बैठने की घोषणा कर दी है। इससे जाहिर है कि रेल यात्रियों की परेशानी भी अनिश्चितकाल के लिए जारी रहेगी। पंजाब से लंबी दूरी की यात्रा के लिए लोगों को अंबाला जाना पड़ रहा है। उधर, अन्य राज्यों की लंबी दूरी की यात्रा कर आने वालों को अंबाला उतरना पड़ रहा है। वहां से पंजाब के लिए अंतरराज्‍यीय बसें न चलने से वहां से लोगों को पहले चंडीगढ़ जाना पड़ रहा है। वहां से वे पंजाब की बसें पकड़ रहे हैं।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it