अरविंद केजरीवाल का फैसला, दिल्ली में 72,00,000 राशन कार्ड धारकों को इस महीने से राशन मुफ्त में मिलेगा....
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड पीड़ितों के लिए बड़े एलान किए हैं। उन्होंने कहा है कि दिल्ली में जिन्हें जरूरत है लेकिन उनके पास कार्ड...


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड पीड़ितों के लिए बड़े एलान किए हैं। उन्होंने कहा है कि दिल्ली में जिन्हें जरूरत है लेकिन उनके पास कार्ड...
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड पीड़ितों के लिए बड़े एलान किए हैं। उन्होंने कहा है कि दिल्ली में जिन्हें जरूरत है लेकिन उनके पास कार्ड नहीं है तो भी उन लोगों को राशन मिलेगा। हर जरूरतमंद को महीने में 10 किलो राशन मिलेगा।
वहीं ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता दोनों की मृत्यु कोरोना के चलते हो गई है उनकी शिक्षा दिल्ली सरकार कराएगी। वहीं जिनके घर में कमाने वाला एकमात्र शख्स कोरोना के चलते नहीं रहा उन्हें भी पेंशन दी जाएगी। केजरीवाल ने कहा है कि जिन बच्चों ने कोरोना महामारी में अपने परिजनों को खो दिया है, उनको सरकार की तरफ से फ्री शिक्षा दी जाएगी।
बता दें कि सरकार 72 लाख राशन कार्ड धारकों को हर महीने 5 किलो राशन देती है, इस महीने 5 किलो केंद्र की तरफ से दिया जा रहा है. इस महीने राशन मुफ्त होगा. जिन लोगों की कोरोना से मौत हुई, उनसे हमारी सहानुभूति है. इस मुसीबत की घड़ी में हर परिवार को जहां कोरोना से मौत हुई है उनको 50 हजार रुपए दिए जाएंगे.
जिन परिवारों में कमाने वाले व्यक्ति की मौत हुई है वहां 2500 पेंशन दी जाएगी. जिन बच्चों के दोनों मां-पिता की मौत हुई या पहले से कोई पैरेंट नहीं था और अब दूसरे पैरेंट की कोरोना से मौत हुई है, जो अनाथ हुए हैं उन्हें 2500 महीना दिए जाएंगे. पढ़ाई लिखाई मुफ्त होगी.
अराधना मौर्या