बारिश में अम्बेडकर विश्वविद्यालय गेट नंबर एक से शहीद नगर , मेजर पुष्पेंद्र नगर का रास्ता, गड्ढे और अवैध अतिक्रमण से नर्क बना

  • whatsapp
  • Telegram

अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के गेट नंबर एक से शहीद नगर की और जाने वाले राश्ते पर आये दिन दुर्घटना होती रहती है | वही बगल वाले राजवंश रेजीडेंसी और मेजर पुष्पेंद्र नगर के लोगो का जीवन नर्क से भी बदतर हो गया है | एक तो आने जाने के लिए सिर्फ एक तरफ सड़क है दूसरी ओर की सड़क पर दबंगो ने अपना कब्ज़ा जमा रखा है | सड़क पर ही गाड़िया खड़ा करके न सिर्फ उधर से आवागमन रोक दिया जाता है बल्कि सड़क पर ही बालू , मौरंग और गिट्टी डाल कर स्थिति को नारकीय बना दिया गया है |

इस स्थिति के लिए नगर निगम और स्थानीय पार्षद से लेकर विधायक सभी जिम्म्मेदार है | जब वोट लेने का मौका आता है तो सब चले आते है पर जैसे ही जीते उनके लिए आम नागरिक की समस्या का कोई मतलब नहीं रह जाता | नागरिको ने तय कर लिए यही की वो अपने इलाके में किसी भी स्थानीय नेता को तब तक वोट नहीं डालेंगे जब तक सड़क का निर्माण नहीं हो जाता |





अभी नागरिक सड़क निर्माण से जूझ रहे थे की राजवंश रेजीडेंसी के बगल में अवैध गुमटी , का कारोबार भी जोरो से चल पड़ा है | सड़क पर गुमटी लगाकर अतिक्रमण किया जा रहा है और स्थानीय संस्थाए सो रही है | सब कुछ इन संस्थाओ के नाक के नीचे हो रहा है पर इनके ऑफिसर को कोई खबर नहीं है | मुख्यमंत्री की गड्ढा मुक्त लखनऊ के सपनो को ग्रहण लगाने का काम लखनऊ नगर निगम और प्राधिकरण के अधिकारी कर रहे है |

पटरी दुकानदारों के नालों को ढक लेने के कारण पूरा पानी सड़क पर जमा हो जाता है | अगर सड़क बना भी दी जाती है तो उसकी जिंदगी कम होगी | इसलिए सड़क के साथ साथ जो नालों पर अवैध निर्माण किये गए है उनको भी हटाया जाना चाहिए |

हजारो परिवार को इस बारिश के सीजन में मुसीबत का सामना करना पड़ेगा अगर समय रहते इसका समाधान नहीं किया गया |





Next Story
Share it