उमेश पाल का हत्यारा असद मुठभेड़ में मारा गया , झाँसी के पास हुआ मुठभेड़
उमेश पाल का हत्यारा असद मुठभेड़ में मारा गया , झाँसी के पास हुआ मुठभेड़ आज उमेश पाल हत्याकांड में कुख्यात माफिया अतीक अहमद का पुत्र असद पुलिस के साथ...
उमेश पाल का हत्यारा असद मुठभेड़ में मारा गया , झाँसी के पास हुआ मुठभेड़ आज उमेश पाल हत्याकांड में कुख्यात माफिया अतीक अहमद का पुत्र असद पुलिस के साथ...
उमेश पाल का हत्यारा असद मुठभेड़ में मारा गया , झाँसी के पास हुआ मुठभेड़
आज उमेश पाल हत्याकांड में कुख्यात माफिया अतीक अहमद का पुत्र असद पुलिस के साथ एनकाउंटर में मारा गया | असद के साथ उसका साथी गुलाम भी हुआ ढेर.
आज अतीक अहमद को पता चला होगा की जब कोई अपना मरता है तो क्या दुःख होता है | दुसरो को मारना और दुसरो को मरते देखना जिसका पेशा हो उसे आज अपने टुकड़े का टुकड़ा टुकड़ा होना इस बात का एहसास दिला देगा की माफिया हो या राजा किसी की सत्ता हर समय नहीं रहती इसलिए सभी को कानून का पालन करना चाहिए
आज योगी राज में कानून का स्थापित शासन उन गुंडों को एक बड़ा सन्देश है की या तो मान जाओ या फिर उत्तर प्रदेश छोड़ दो | पर दुर्भाग्य की बात है की विपक्षी नेता इस पर भी राजनीति कर रही है |
उमेश पाल की माँ ने कहा की आज उनके बेटे की आत्मा को कुछ शांति मिली होगी | उन्होंने योगी सरकार को असद और उसके गुर्गे को मार गिराने के लिए धन्यवाद दिया |
आज उमेश पाल की हत्या को पचास दिन होने से पहले ही उसके हत्यारों को मार गिराया गया |
योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस को बधाई दी है |