कब सुधरेगी अंबेडकर विश्वविद्यालय से पीजीआई जाने वाली सड़क
अंबेडकर विश्वविद्यालय के गेट नंबर एक के पास से होकर गुजरने वाली सड़क का एक हिस्सा बना है पर दूसरे पर अतिक्रमण है |
Managing Editor | Updated on:6 Sept 2023 5:11 PM IST
X
अंबेडकर विश्वविद्यालय के गेट नंबर एक के पास से होकर गुजरने वाली सड़क का एक हिस्सा बना है पर दूसरे पर अतिक्रमण है |
अंबेडकर विश्वविद्यालय से होकर पीजीआई की ओर जाने वाला एक वैकल्पिक रास्ता शहीद नगर और राजवंश रेज़िडन्सी के सामने से होकर जाता है | इसमे एक तरफ की रोड बनी है दूसरी ओर पूरा अतिक्रमण है |
इस रोड के न बनने के पीछे के कारण जनता को पता नहीं और जिस संस्था को बनाना है वो बोर्ड लगाकर चुप है | इस रोड के बन जाने से न सिर्फ पीजीआई बल्कि चौधरी डेंटल और रायबरेली हाई वे की तरफ से आने जाने का एक और मार्ग खुल जाएगा जिससे जाम की स्थिति मे इस रास्ते का उपयोग किया जा सकता है |
योगी जी द्वारा सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने की घोषणा के बाद भी पीडब्ल्यूडी का इस रोड को न बनाना आम लोगों के समझ से बाहर है | ऐसा प्रतीत होता है कि जब योगी जी का क़ानूनी डंडा इस विभाग पर चलेगा तभी सड़क बनेगी |
Next Story