चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया, BJP का मुफ्त कोरोना टीका देने का वादा आचार संहिता का उल्लंघन नहीं....

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया, BJP का मुफ्त कोरोना टीका देने का वादा आचार संहिता का उल्लंघन नहीं....


चुनाव आयोग ने बिहार में भाजपा के मुफ्त कोरोना वैक्सीन के चुनावी वादे को आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना है. विपक्षी दलों ने भाजपा के इस वादे को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. RTI कार्यकर्ता साकेत गोखले की शिकायत पर जवाब देते हुए आयोग ने कहा कि उसने पाया कि इस मामले में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हुआ है. आयोग ने कहा, 'आदर्श आचार संहिता के किसी भी प्रावधान का उल्लंघन नहीं पाया गया है.' बता दें कि गोखले ने दावा किया था कि मुफ्त टीके का वादा पक्षपातपूर्ण और चुनाव के दौरान केंद्र सरकार द्वारा सत्ता का दुरुपयोग है.

जानकारी के लिए बता दें कि इस माह के शुरुआत में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भाजपा का घोषणापत्र जारी किया था जिसमें मुफ्त कोविड-19 वैक्सीन उपलब्ध कराने का वादा किया गया है। विपक्षी पार्टियों ने मुफ्त कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर किए गए भारतीय जनता पार्टी के वादे पर हमलावर रुख अपनाते हुए चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की और आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ पार्टी राजनीतिक लाभ के लिए महामारी का इस्तेमाल कर रही है।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it