केरल में Monsoon की दस्तक, IMD ने कहा- इस साल जमकर बरसेंगे बादल....

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
केरल में Monsoon की दस्तक, IMD ने कहा- इस साल जमकर बरसेंगे बादल....

केरल में मॉनसून ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग ने बताय कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने दो दिन की देरी से गुरुवार को केरल में दस्तक दी। केरल में मॉनसून के पहुंचने के साथ ही देश में बारिश के चार महीने के मौसम की शुरुआत हो गई।

केरल में आज झमाझम बारिश देखने को मिली। आईएमडी के अनुसार, मॉनसून के इस साल सामान्य रहने का अनुमान है।बता दें कि केरल में मानसून दो दिनों बाद पहुंचा है। पहले कहा जा रहा था कि ये 1 जून को ही केरल पहुंच जाएगा। फिलहाल विभाग का कहना है कि इस बार मानसून सीजन काफी अच्छा रहने वाला है जो कि कृषि के लिए शुभ संकेत है।

बता दें कि 21 मई को मानसून ने अंडमान में एंट्री मारी थी और ये 27 मई को मालदीव को क्रास कर गया था, फिलहाल इस वक्त केरल में बारिश शुरू हो गई है। वैसे भी केरल में पिछले तीन दिनों से प्री-मानसून बारिश हो रही है।

IMD ने कहा कि केरल में इस बार अच्छी खासी बारिश की उम्मीद है। झारखंड में प्री मानसून की संभावना जाहिर की गयी है। झारखंड में 15 जून तक मानसून के दस्तक देने की संभावना है। तीन जून तक झारखंड के विभिन्न हिस्सों में वज्रपात की आशंका है और इस दौरान बारिश हो सकती है।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it