मोहाली में इमारत ढहने से बड़ा हादसा, बचाव कार्य में जुटी NDRF.....

  • whatsapp
  • Telegram
मोहाली में इमारत ढहने से बड़ा हादसा, बचाव कार्य में जुटी NDRF.....
X


पंजाब के मोहाली जिले के डेराबस्सी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक इमारत ढह गई। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकरी दी और बचाव कार्य में जुट गए। वहीं इस बीच खबर आ रही है कि घटनास्थल पर एनडीआरएफ (NDRF) की टीम मौके पर पहुंच गई है और बचाव अभियान शुरू कर दिया है। फिलहाल अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है हादसे के दौरान इमारत में कितने लोग थे। वहीं बिल्डिंग गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मलबे के अंदर कई लोग फंसे हो सकते हैं। मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि यहां पुरानी सब्जी मंडी के पास पुरानी इमारत को नवनिर्माण किया जा रहा था। इसी दौरान लोगों ने अचानक तेज धमाका सुना। देखते ही देखते इमारत जमीदोज हो गई। इमारत गिरने से उठे धूल के गुबार के कारण आसपास दिखना बंद हो गया। आसपास के इलाकों में अफरा तफरी फैल गई।

2 अधिकारी किए गए हैं निलंबीत

बीएनएमसी ने सोमवार देर रात दुर्घटना के सिलसिले में दो सिविक अधिकारियों सुधम जाधव और दुधनाथ यादव को निलंबित कर दिया, वहीं नारपोली पुलिस ने बिल्डर सैयद अहमद जिलानी और अन्य के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया है। राज्य के शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने इमारत के दुर्घटनाग्रस्त होने के संबंध में जांच के आदेश दिए हैं और इससे पहले मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को मुफ्त चिकित्सा देने की घोषणा की थी।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it