गूगल प्‍ले स्‍टोर से गायब हुआ Paytm, यह है वजह....

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
गूगल प्‍ले स्‍टोर से गायब हुआ Paytm, यह है वजह....


गूगल प्ले स्टोर से पेटीएम ऐप को हटाया गया, पेटीएम को हटाने की वजह नीति उल्लंघन बताई गई है। गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में पेटीएम पर नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कहा है कि हम ऐसे एप को स्थान नहीं दे सकते जो ऑनलाइन कैश वाले गेम्स, जुए या सट्टा का आयोजन करते हों। पेटीएम 'पेटीएम फर्स्ट गेम्स' के ज़रिए पैसे जीतने का दावा करती है।Google का कहना है कि हमारी नीतिया सभी डेवलपर्स के लिए लागू है और अगर कोई हमारी नीतियों का उल्लंघन करता है तो हम उसे सूचित करते है और ऐप को प्ले स्टोर से हटा देते हैं। बार-बार नीतियों का उल्लघंन करने पर हम अधिक गंभीर एक्शन ले सकते हैं। नियमों का उल्लंघन करने वाले ऐप्स को प्ले स्टोर पर जगह नहीं दी जाएगी।' पेटीएम ने एक बयान में कहा कि ग्राहक उसकी ऐप का इस्‍तेमाल जारी रख सकते हैं और उनका पैसा सुरक्षित है। हालांकि पेटीएम के बाकी ऐप्‍स जैसे Paytm Money और Paytm Mall अब भी गूगल प्‍ले पर बरकरार हैं।

बता दें कि Paytm को फिलहाल एंड्राइड फोन यूजर्स Google Play Store से डाउनलोड नहीं कर सकते। जबकि आईफोन यूजर्स के लिए यह ऐप अभी भी App Store पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it