यशोदा अस्पताल में Shift किए गए पूर्व मुख्‍यमंत्री कल्याण सिंह, कोरोना संक्रमण नहीं हो रहा ठीक...

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
यशोदा अस्पताल में Shift किए गए पूर्व मुख्‍यमंत्री कल्याण सिंह, कोरोना संक्रमण नहीं हो रहा ठीक...


उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री कल्‍याण सिंह की तबीयत में फिलहाल कोई खास सुधार नहीं हुआ है। बुधवार दोपहर उन्‍हें लखनऊ के एसजीपीजीआई से गाजियाबाद के यशोदा हॉस्पिटल कौशांबी में शिफ्ट किया गया। वह एयर एंबुलेंस से लखनऊ से हिंडन एयरबेस लाए गए।

पौत्र ने दी थी बीमार होने की जानकारी

इससे पहले उनके पौत्र और उत्तर प्रदेश के तकनीकी एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह ने ट्वीट कर कल्याण सिंह की खराब तबीयत की जानकारी दी थी। उन्होंने ट्वीट में कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व राज्यपाल, राजस्थान, एवं वरिष्ठ नेता एवं हमारे मार्गदर्शक श्रद्धेय बाबू जी श्री कल्याण सिंह जी के कोविड -19 पॉज़िटिव हुए हैं। प्रभु श्री राम जी से आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। हम सबकी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।

बता दें कि कल्याण सिंह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता हैं। वह चार सितंबर 2014 से 8 सितंबर 2019 तक राजस्थान के राज्यपाल रहे। वह यूपी 24 जून 1991 से 6 दिसंबर 1992 तक यूपी के मुख्यमंत्री भी रहे। वह लोकसभा के सांसद भी रह चुके हैं।

सोशल मीडिया पर फैली निधन की अफवाह

कल्याण सिंह के बीमार होने के बीच सोशल मीडिया पर उनके निधन की अफवाह फैलने लगी। लोग उन्हें श्रद्धांजलि दिए जाने वाले पोस्ट और ट्वीट करने लगे। वाट्सएप पर भी ऐसी फेक खबरें आने लगीं। हालांकि कल्याण सिंह अस्पताल में हैं और उनका इलाज जारी है।

अराधना मौर्या

Next Story
Share it