1 मार्च से चलेगी चंडीगढ़ एक्सप्रेस

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
1 मार्च से चलेगी चंडीगढ़ एक्सप्रेस


पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ जंक्शन स्टेशन से लखनऊ जंक्शन-चण्डीगढ़ एक्सप्रेस दोबारा पटरी पर उतरने जा रही है। लॉकडाउन के बाद यह टे्रन लगभग 11 महीने बाद पटरी पर वापस आएगी। रेलवे ने इसे चलाने की मंजूरी दे दी है।

अब एक मार्च से टे्रन दोबारा लखनऊ जंक्शन से चण्डीगढ़ के बीच दौड़ेगी। टे्रन 05011/05012 लखनऊ जं.-चण्डीगढ़-लखनऊ जं. स्पेशल का संचालन लखनऊ जं. से एक मार्च तथा चण्डीगढ़ से दो मार्च से शुरू होगा। ट्रेन 05011 लखनऊ जं.-चण्डीगढ़ स्पेशल एक मार्च से प्रतिदिन लखनऊ जं. से रात 11.55 बजे छूटेगी और दूसरे दिन चण्डीगढ़ दोपहर तीन बजे पहुंचेगी।

वापसी में टे्रन 05012 चण्डीगढ़-लखनऊ जं. स्पेशल दो मार्च से प्रतिदिन चण्डीगढ़ से शाम 05.15 बजे रवाना होकर अगले दिन लखनऊ जं. सुबह 9.10 बजे आएगी।रास्ते में ट्रेन हरदोई, शाहजहांपुर, चन्दौसी, मुरादाबाद, अमरोहा, गजरौला, मण्डी धनौरा, चांद सिआयू, हल्दौर, बिजनौर, बसी कीरतपुर, मुज्जमपुर नरायन, लक्सर, रुड़की, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, जगाधरी वर्कशाप तथा अम्बाला कैंट स्टेशनों पर रुकेगी।

ट्रेन में एसएलआरडी के दो, जनरल के आठ, स्लीपर के दो, थर्ड एसी के दो कोच समेत कुल 14 कोच लगेंगे।


Next Story
Share it