बीएसएफ ने पकड़ा पाकिस्तान से आया 'मेड इन चाइना' ड्रोन
बीएसएफ ने पकड़ा पाकिस्तान से आया ‘मेड इन चाइना’ ड्रोन


बीएसएफ ने पकड़ा पाकिस्तान से आया ‘मेड इन चाइना’ ड्रोन
- Story Tags
- Drone
सीमा सुरक्षा बल ने फिरोजपुर सेक्टर में पाकिस्तान से आए ड्रोन को गिराने में सफलता हासिल की है। ड्रोन को गिराने के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है, आशंका है कि ड्रोन हेरोइन या हथियार की खेप फेंक लौट रहा था। पंजाब में पहली बार है, जब पाकिस्तान से आए हुए ड्रोन को गिराने में सफलता मिली है।
रात करीब 11 बजे बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स बटालियन 103 के जवान अमरकोट एरिया में पेट्रोलिंग पर थे। बीओपी वॉ के पास उन्हें ड्रोन की आवाज सुनाई दी। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की पेट्रोलिंग टीम ने आवाज की तरफ निशाना लगाना शुरू कर दिया।
इसी बीच उन्हें ड्रोन के गिरने का आभास हुआ, जिसके बाद जवानों ने उसी समय एरिया में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। सीमा से 300 मीटर भारत की तरफ ड्रोन गिरा मिल गया। आशंका जताई जा रही है कि ड्रोन हथियारों या नशे की खेप को फेंक कर लौट रहा था, जिसके बाद से आसपास के एरिया में सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, रिकवर किया गया ड्रोन चाइना मेड है। काले रंग के ड्रोन पर काली पट्टियां लगाई गई थीं, ताकि इस पर लगी लाइट्स अंधेरे में दिख न सकें। 6 पंखों वाला यह ड्रोन तकरीबन 5 फीट चौड़ा है, जो अपने साथ 8 से 10 किलोग्राम तक भार उठा कर एक जगह से दूसरी जगह पर ले जा सकता है।
वहीं पंजाब में ड्रोन पकड़े जाने पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर तंज कसा। उन्होंने कहा कि पूरे दिन भांगड़ा करने के बजाय सीएम पंजाब को अपने गृह मंत्री को सक्रिय होने और इनकार मोड से बाहर आने की सलाह देनी चाहिए।
इससे पहले सीमा सुरक्षा बल ने शुक्रवार को सरहद से 130 करोड़ रुपये की हेरोइन पकड़ी है। घनी धुंध का फायदा उठाकर पाक तस्कर भारतीय सीमा में हेरोइन के पैकेट फेंकने पहुंचे थे। उनकी गतिविधियां भांपने के बाद सुबह इस जगह पर स्पेशल सर्च अभियान चलाया गया।
बीएसएफ को हेरोइन के करीब 25 पैकेट मिले हैं, जिनका वजन 26 किलो सात सौ ग्राम आंका गया है। हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 130 करोड़ रुपये बताई जाती है। यह घटना बीएसएफ की बीओपी (चौकी) मोजम फारवर्ड के पास घटी है।