जाबाज सपूतो की दिवंगत आत्मा की शांति के लिये कैंडल मार्च निकाला

  • whatsapp
  • Telegram
जाबाज सपूतो की दिवंगत आत्मा की शांति के लिये कैंडल मार्च निकाला
X

भारत के प्रथम सीडीएस विपिन रावत सहित 13 जांबांजो की दिवंगत आत्मा के प्रति निगोहा कस्बे में समाजसेवियों ने कैंडल मार्च निकाला इस दौरान भारत माता के जयकारों व जब तक सूरज चांद रहेगा विपिन रावत तुम्हारा नाम रहेगा की गूंज व नारे लगते रहे।

बुधवार को तमिलनाडु के कून्नूर जिले में सेना का हेलीकॉप्टर क्रेश होने में देश के प्रथम सीडीएस विपिन रावत सहित 13 जांबाजो के आकस्मिक निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई ।इस घटना ने देश के नागरिकों को झकझोर दिया, वहीँ देश के ग्रामीण इलाकों में भी इस दुर्घटना के प्रति जनमानस में शोक की लहर देखी गई,इसको लेकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए निगोहां कस्बे में भाजपा के निगोहां मंडल अध्यक्ष दीपू बाजपेयी, संजीव शुक्ला व अजय सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो लोगो ने कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च निगोहा कस्बे के पुरानी बाजार से निकाला गया पूरे कस्बे से होकर भाजपा मंडल कार्यलय पर देश के जबाजो के प्रति दो मिनट का मौन रख शोक व्यक्त किया जिसमे कृष्ण मोहन तिवारी शैलेंद्र सिंह दीपू, लल्लू सिंह, हरिओम,नितिन सिंह,निशू मिश्रा आदि शामिल रहे।

Next Story
Share it