आज से कमर्शियल सिलेंडर,डीटीएच , मोबाइल रिचार्ज हुए महंगे
आज से कमर्शियल सिलेंडर,डीटीएच , मोबाइल रिचार्ज हुए महंगे

कमर्शियल सिलेंडर 100 रुपए महंगा हुआ
दिसंबर के पहले दिन पेट्रोलियम कंपनियों ने महंगाई का झटका देते हुए कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 100 रुपए का इजाफा कर दिया है । पेट्रोलियम कंपनियों के इस फैसले के बाद दिल्ली में 19 KG के कमर्शियल सिलेंडर का दाम 2000.50 रुपए से बढ़कर 2101 रुपए हो गया है।
जियो के रिचार्ज प्लान हुए महंगे
जियो ने आज से अपने टैरिफ प्लान महंगे कर दिए हैं। अब जियो के 75 रुपए वाले प्लान के लिए 1 दिसंबर से 91 रुपए चुकाने होंगे। जियो के रीचार्ज प्लान करीब 21% तक महंगे हो गए है। अब 129 रुपए वाला प्लान 155 रुपए, 399 वाला प्लान 479 रुपए, 1,299 वाला प्लान 1,559 रुपए और 2,399 वाला प्लान अब 2,879 रुपए में मिलेगा। डेटा टॉप-अप की कीमत भी बढ़ाई गई है। अब 6 GB डेटा के लिए 51 के बजाय 61, 12 GB के लिए 101 के बजाय 121 रुपए और 50 GB के लिए 251 रुपए के बजाय 301 रुपए खर्च करने होंगे।
DTH रिचार्ज के लिए चुकाने होंगे ज्यादा दाम
आज से स्टार प्लस, कलर्स, सोनी और जी जैसे चैनल्स के लिए 35 से 50% तक ज्यादा कीमत चुकानी होगह। सोनी चैनल को देखने के लिए 39 रुपए की जगह 71 रुपए प्रतिमाह देने होंगे। इसी तरह ZEE चैनल के लिए 39 रुपये की बजाय 49 रुपए महीना, जबिक Viacom18 चैनलों के लिए 25 की जगह 39 रुपए देने होंगे।