किसान बिल का विरोध करते हुए गाजीपुर के कांग्रेस नेताओं ने किया प्रदर्शन।
As part of ongoing agitation the Congress Leaders staged a protest in Ghajipur against farm bill
As part of ongoing agitation the Congress Leaders staged a protest in Ghajipur against farm bill
जिला गाजीपुर एवं शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कृषि बिल का विरोध करते हुए सदर विधायक संगीता बलवंत के आवास पर रविवार को प्रदर्शन किया गया। विधायक के माध्यम से मुख्यमंत्री को सम्बोधित पत्रक विधायक के आवास पर सौंपा।
इस पत्र में अनुरोध किया गया है कि मोदी सरकार द्वारा काला कृषि बिल, जो किसानों और गरीबो के लिए हानिकारक है, उसे तत्काल प्रभाव से वापस लेते हुए धरनारत किसान, जो इस ठंड में दिल्ली और देश के तमाम हिस्सो में बिल का विरोध कर रहे हैं, उन्हें राहत देने का काम किया जाए।
इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाया गया नया कृषि बिल पूरी तरह से किसान विरोधी है। कारपोरेट फार्मिंग कर सरकार की शह पर उद्योपति खेत के मालिक हो जाएंगे और किसान अपने ही खेत में मजदूर बनकर रह जाएगा।
किसान इस व्यवस्था के खिलाफ न्यायालय में अपील भी नहीं कर सकेगा। सरकार धीरे-धीरे एमएसपी खत्म करने की ओर बढ़ रही है, जिससे बाजार में आढ़तियों के साथ पूंजिपतियों का कब्जा हो जाएगा, इसलिए इस काले कानून को वापस होना किसान हित में है।
शहर अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कि किसान विरोधी यह काला बिल वापस होना किसान और देश हित में है। इसके लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता तब तक किसानों की लड़ाई लड़ते रहेंगे, जब तक यह काला कृषि कानून का बिल वापस नहीं हो जाता। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश सचिव रविकांत राय, पीसीसी सदस्य डा. जनक कुशवाहा, रामनगीना पांडेय, चंद्रिका सिंह, राजीव कुमार सिंह, अजय कुमार श्रीवास्तव, लाल साहब यादव, शंटू जैदी, मनीष राय, राजेश गुप्ता, ऊषा चतुर्वेदी, सतीश उपाध्याय, माधव कृष्ण, शैलेंद्र सिंह, दिव्यांशु पांडेय, अनीस अहमद, ओमप्रकाश पांडेय, ओमप्रकाश भारद्वाज, विद्याधर पांडेय, पप्पू निषाद, इंद्रजीत चौधरी, अनुराग पांडेय, रूद्रेश निगम, महबूब निशा, अशोक कुमार सिंह, शिवमूरत बिंद, पवन श्रीवास्तव, ज्योति यादव, राकेश राय, शिवमूरत बिंद, ओमप्रकाश पासवान, पिंकी सिंह, निर्मला बिंद, गीता देवी, मोहन चौहान, अछैवर बिंद आदि उपस्थित रहे।
आपको बता दे की किसान बिल का विरोध अब देश के हर हिस्से में होने लगा है, आर इसपर राजनीति भी थमने का नाम नहीं ले रही है।
नेहा शाह