तीसरी लहर में कोरोना केस पहली बार नए केस 3 लाख के पार

  • whatsapp
  • Telegram
तीसरी लहर में कोरोना केस पहली बार नए केस 3 लाख के पार
X

देश में बुधवार को 3.15 लाख नए केस मिले हैं। इस दौरान 2.23 लाख लोग ठीक हुए, जबकि 484 लोगों की मौत हुई है। वहीं, पिछले दिन के मुकाबले नए संक्रमितों में 32,145 की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इससे पहले 18 जनवरी को 2.82 लाख लोग संक्रमित मिले थे।

देश में 8 महीने बाद नए संक्रमितों का आंकड़ा 3 लाख के पार पहुंचा है। दूसरी लहर में केस घटने के दौरान 15 मई को 3.11 लाख केस मिले थे। एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 91 हजार 519 की बढ़ोतरी दर्ज की गई। फिलहाल देश में 19.16 लाख एक्टिव केस हैं। देश में पहली बार 2 लाख से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए हैं।

देश में कोरोना पर एक नजर

कुल संक्रमित : 3,82,16,371

कुल रिकवरी: 3,57,96,468

कुल मौतें: 48,76,86

Tags:    Corona update
Next Story
Share it